भाया ने ऑडियो को बताया फेक जयपुर.खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का हाल ही एक ऑडियो वायरल हुआ था. दावा किया जा रहा है कि इस कथित ऑडियो में आवाज भाया की है. वे इस ऑडियो में गृहमंत्री अमित शाह को लेकर बात कर रहे हैं. भाया ने ऑडियो को सिरे से खारिज करते हुए फर्जी बताया है.
उन्होंने कहा कि अभी तो चुनाव की शुरुआत है. ऐसे मनगढ़ंत ऑडियो-वीडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर और भी बनाए जाएंगे. लेकिन हम इनसे विचलित होने वाले नहीं है. इसके साथ ही मंत्री प्रमोद जैन भाया ने वसुंधरा राजे के भाजपा में कमजोर होने के सवाल पर कहा कि भाजपा अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे. हम कांग्रेस के सिपाही हैं. कांग्रेस जहां पर हमें आदेश देती है, हम कभी विचलित नहीं होते. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के आने और नहीं आने से हमारे अस्तित्व पर कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता ही हमारी पूंजी है और जनता ही हमें चुनती है.
पढ़ें:भाजपा नेताओं ने मंत्री प्रमोद जैन भाया का रास्ता रोका, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आपको बता दें कि विधानसभा में भले ही प्रमोद जैन भाया, वसुंधरा राजे के सामने नहीं आते हों, लेकिन लोकसभा चुनाव में बारां-झालावाड़ सीट पर वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के खिलाफ प्रमोद जैन भाया या उनकी पत्नी ही चुनाव लड़ती हैं. ऐसे में अगर वसुंधरा राजे भाजपा में कमजोर होती हैं, तो इसका सबसे ज्यादा फायदा प्रमोद जैन भाया को ही होता दिखाई देगा.
पढ़ें:नरेश मीणा के समर्थक मंत्री प्रमोद जैन भाया के घर की तरफ कर गए कूच, पुलिस ने शहर के बाहर खदेड़ा, लगाई धारा 144
प्रोटोकॉल कमेटी की बैठक: राजस्थान कांग्रेस वार रूम में बुधवार को प्रोटोकॉल कमेटी की बैठक हुई. इसमें विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक और कांग्रेस के बड़े नेताओं के इंतजाम करने के लिए अलग-अलग कमेटी बना दी गई हैं. इन कमेटी में एयरपोर्ट से रिसीव करने, होटल में ठहरने, वाहनों का इंतजाम करने से लेकर खाने-पीने तक का इंतजाम करने की अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है ताकि चुनाव में किसी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.