राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रल्हाद जोशी की दो टूक- बीजेपी नहीं करेगी घोषित प्रत्याशियों में कोई बदलाव, ईडी की कार्रवाई को बताया सही

विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक बीजेपी की ओर से घोषित प्रत्याशियों के नामों में कोई बदलाव नहीं होगा. यह बात राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही. साथ ही उन्होंने राजस्थान में जारी ईडी की कार्रवाई को सही बताया है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 5:08 PM IST

राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी

जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के समर में उतरी भाजपा ने दो सूचियां जारी करते हुए 124 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. दोनों सूचियों में शामिल कई नामों पर जमीनी स्तर पर विरोध हो रहा है और प्रत्याशियों के नामों पर पुनर्विचार की मांग उठ रही है. इस बीच राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने साफ कर दिया है कि अब घोषित प्रत्याशियों के नामों पर कोई पुनर्विचार नहीं होगा , जिसको टिकट दे दिया है वही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. प्रत्याशी बदलने का कोई सवाल ही नहीं है . इसके साथ ही जोशी ने प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं पर हो रही ईडी की कार्रवाई को सही बताते हुए कहा कि बेरोजगारों पर हुए अन्याय के खिलाफ जब न्याय मिलने का समय आ रहा है तो कांग्रेस और मुख्यमंत्री को दर्द क्यों हो रहा है?

घोषित प्रत्याशियों में बदलाव का सवाल ही नहीं :प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार जो फैसला कर लिया, उसे वापस नहीं लिया जाएगा . टिकट बदलने का सवाल ही खड़ा नहीं होता है. जोशी ने टिकट बदलाव को लेकर दबाव बना रहे नेताओं को कड़ा संदेश दिया है. इसके साथ ही जोशी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची को लेकर कहा कि उचित स्तरीय मंथन हो रहा है , जल्द पार्टी अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करेगी.

इसे भी पढ़ें -ED Big Action : गोविंद सिंह डोटासरा के सरकारी आवास से निकली ईडी, विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED की गाड़ियों को रोकने का किया प्रयास

ED की कार्रवाई से सीएम परेशान क्यों? :इसके अलावा प्रल्हाद जोशी ने राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर हुई ईडी की कार्रवाई पर कहा कि राजस्थान में 19 बार रिकॉर्ड पेपर लीक से 70 लाख से अधिक युवाओं का भविष्य खराब हुआ है. कांग्रेस के एक पूर्व राज्य मंत्री सहित आरपीएससी के सदस्य भी इस मामले में पकड़े गए हैं . ऐसे में ईडी की कार्रवाई हो रही है और कांग्रेस के नेता गलत नहीं हैं तो क्यों डर रहे हैं? . उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगर सरकार एसीबी को कमजोर नहीं करती और भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं को संरक्षण नहीं देती तो कार्रवाई की जरूरत ही नहीं थी . राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में सरकारी ऑफिस में करोड़ों रुपए मिल रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan Election 2023 : राजधानी में फंस गया पेंच, जानिए कांग्रेस और बीजेपी के सामने की चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details