राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आखिरी दौर में राजस्थान का चुनावी रण, कल शाम को थम जाएगा प्रचार का शोर

राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार आखिरी दौर में चल रहा है. ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों सहित स्थानीय राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार को बीजेपी के 12 से ज्यादा केंद्रीय नेता प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और सभाओं के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2023, 10:22 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. राजनीतिक दलों के पास लगभग 24 घंटे से कुछ वक्त ज्यादा प्रचार के लिए बचा है. ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों सहित स्थानीय राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनावी प्रचार और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार को बीजेपी के कई दिग्गज अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और सभाओं के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलने के साथ पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.

भाजपा के दिग्गज आज मरुधरा में :चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले बीजेपी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के नेता आज 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर जनसभाएं और रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागवाड़ा और कोटड़ी में गरजेंगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दांतारामगढ़, दौसा में, गृहमंत्री अमित शाह जैतारण, जालौर, रानीवाड़ा (जालोर) में, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खैरवाड़ा, झाडौल, पचपदरा, सिरोही में, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुरवाटी श्रीमाधोपुर, सुमेरपुर, चित्तौड़गढ़ में, ओम माथुर बिलाडा, जैतारण, जालोर, सिरोही में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

पढे़ं. 'चिरंजीवी योजना में 25 से बढ़ाकर 50 लाख का बीमा का वादा', CM गहलोत ने बताया कारण

इसी तरह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिंडौली, सिविल लाइन, देवली उनियारा में, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी कुलदीप विश्नोई रानीवाड़ा में, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ फतेहपुर, चूरू, सरदारशहर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भादरा, राजगढ़, फुलेरा-सांभर, अलवर शहर में, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा आदर्श नगर, जमवारामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, महुवा, लालसोट में, राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी चूरू में, यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मालवीय नगर में, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर सिकराय, हिण्डौन चुनावी सभा करेंगी.

कल शाम को थम जाएगा प्रचार का शोर :राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर 23 नवंबर को चुनाव प्रचार शाम को थम जाएगा. मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से आदर्श आचार संहिता के तहत सभी राजनीतिक दलों को सभाएं करने, रैली या जुलूस निकालने, लाऊड स्पीकर से प्रचार करने, सभाएं या भीड़ इकट्ठा करने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही स्टार प्रचारकों को भी विधानसभा क्षेत्रों से बाहर जाना होगा. हालांकि, इस दौरान प्रतयाशी डोर टू डोर प्रचार कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details