जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के महासमर में बीजेपी के दिग्गज हुंकार भरेंगे. बीजेपी के स्टार प्रचारक तीसरे दूसरे दिन भी राजस्थान के रण में कांग्रेस को घेरेंगे. प्रदेश में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ, पूर्व सीएम राजस्थान वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री हरदीपपुरी, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखवात सहित बीजेपी के एक दर्जन से ज्यादा नेता चुनावी सभाएं करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी भरेंगे हुंकार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरतपुर कॉलेज मैदान में कांग्रेस पर हमला बोलेंगे. वहीं, दोपहर 2 बजे नागौर के स्टेडियम मैदान पहुंच कर गरजेंगे. इस साल पहली बार होगा जब पीएम मोदी भरतपुर संभाग के दौरे पर आ रहे हैं. इसके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनावी रण में उतरेंगे. नड्डा पहले जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद पीपाड़ सिटी में बिलाडा व भोपालगढ़ विधानसभा की संयुक्त जनसभा करेंगे. इसके बाद ओसियां में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दोपहर 2.50 बजे जैसलमेर के हनुमान चौराहा पर जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5.15 बजे जोधपुर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक होटल में बैठक लेंगे.
पढ़ें :PM मोदी का 21 नवंबर को जयपुर में रोड शो, शहर की 8 सीटों पर पड़ेगा असर, आज भरतपुर में भरेंगे हुंकार