जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर 23 नवंबर को थम जाएगा. इससे ठीक पहले भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के बड़े नेता लगातार प्रदेश में जनसभाएं और दौरे कर रहे हैं. इस दौरान हर कोई जनमानस का ध्यान अपनी ओर करने में जुटा हुआ है. सभी दल अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं. पार्टियों के स्टार प्रचारक जनमत को अपने साथ करने की कवायद में लगे हुए हैं. इस बीच जनसभा और रोड शो के जरिए बड़े नेता आमजन के बीच जाकर विजयश्री का आशीर्वाद मांग रहे हैं. आमजन का वोट पाने के लिए नेता अपने भाषणों में लोक लुभावन घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसे ही दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर तो पश्चिमी राजस्थान में नागौर के दौरे पर होंगे.
आज मरुधरा में प्रधानमंत्री : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज भरतपुर में सभा को संबोधित करेंगे. भरतपुर के MSJ कॉलेज ग्राउंड में पीएम की सभा होगी. सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी का भरतपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह भी नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा दौरा आज नागौर के खरनाल में होगा. पीएम मोदी, खरनाल में तेजाजी महाराज के दर्शन करेंगे. खरनाल में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश आज बंद रहेगा. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे प्रधानमंत्री मोदी नागौर पहुंचेंगे. विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मोदी नागौर के खेल स्टेडियम में चुनावी सभा करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जोधपुर दौरे पर हैं. नड्डा सुबह 10.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सुबह 11.30 बजे पीपाड़ सिटी में बिलाडा और भोपालगढ़ विधानसभा की संयुक्त जनसभा करेंगे. दोपहर 12.40 बजे ओसियां में नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नड्डा 2.50 बजे जैसलमेर के हनुमान चौराहा पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम 5.15 बजे जोधपुर में उनका बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक होटल में बैठक लेने का कार्यक्रम है.
खड़गे अलवर-भरतपुर में करेंगे सभाएं : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज प्रदेश दौरे पर रहेंगे. इस दौरान खड़गे के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैर दौरे पर होंगे. खड़गे वैर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद खड़गे का दोपहर 12 बजे अलवर की तिजारा में भी जनसभा प्रस्तावित है. गौरतलब है कि आने वाली तीन दिनों में करके भी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.
पढ़ें :मरुधरा के महासमर में आज मोदी, नड्डा, योगी सहित भाजपा के दिग्गज भरेंगे हुंकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज प्रदेश में चार जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगे. गहलोत कांग्रेस गारंटी संवाद यात्रा को सम्बोधित करने के साथ ही वैर, बयाना, नदबई, कामां, नगर, डीग-कुम्हेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये प्रचार भी करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निशाने पर इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र रहेगा. पूर्वी राजस्थान में गहलोत पूर्वी राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट और ओल्ड पेंशन स्क्रीम को लेकर भाजपा की मंशा पर सवाल खड़े करेंगे. गहलोत की आज 4 चुनावी सभाओं में दोपहर 12 बजे भरतपुर के वैर में, दोपहर 2 बजे करौली में, दोपहर 3 बजे गंगापुरसिटी में, शाम 4 बजे दौसा के लालसोट में और शाम 5:15 बजे लालसोट में चुनावी सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम रहेगा.
यह दिग्गज भी होंगे मैदान में : राजस्थान के चुनावी समर के दौरान कई और दिग्गज राजनेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार चुनावी दौरे पर रहेगी. वे चार जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगी. राजे 10 बजे सिरोही के स्वरूप गंज से रवाना होगी और 11.30 बजे भीनमाल और दोपहर 12.25 बजे धोरीमन्ना बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करेंगी. दोपहर 2.45 बजे झंवर में लूणी विधानसभा की जनसभा करेंगी. इसके बाद शाम 4.30 बजे ब्यावर में जनसभा को संबोधित करेंगी. उनका श्रीसीमेंट ब्यावर में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.
पढ़ें :PM मोदी का 21 नवंबर को जयपुर में रोड शो, शहर की 8 सीटों पर पड़ेगा असर, आज भरतपुर में भरेंगे हुंकार
यूपी CM योगी आदित्यनाथ आज आएंगे आहोर और सांचौर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज राजस्थान में सघन प्रचार अभियान पर रहेंगे. यूपी सीएम जालोर के आहोर और सांचौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनका सुबह 11:45 बजे आहोर में जनसभा करने के बाद दोपहर 1 बजे सांचौर में, बाड़मेर के शिव और सिवाना में दोपहर 2:30 बजे और दोपहर 3:50 बजे सिवाना में जनसभा का कार्यक्रम रहेगा.
केंद्रीय मंत्री हरदीपपुरी जयपुर में : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सुबह 11.55 बजे जयपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. हरदीप पुरी 12.45 बजे भाजपा मीडिया सेन्टर में प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से रूबरू होंगे. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे झोटवाड़ा में जनसंपर्क सभा में पहुंचेंगे. पुरी 3.30 बजे राजापार्क गुरुद्वारा पहुंचकर दर्शन करेंगे और 3.40 बजे आदर्श नगर में बीजेपी प्रत्याशी रवि नैय्यर के चुनाव कार्यालय में सामाजिक संवाद करेंगे.
BSP सुप्रीमो मायावती की आज जनसभा : अलवर जिले के बानसूर में मायावती आज एक जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, दौसा जिले के बांदीकुई में भी उनकी जनसभा का कार्यक्रम है.उसके पहले कल धौलपुर और भरतपुर में मायावती ने जनसभा संबोधित किया था.