राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का प्रदेश की जनता के नाम पत्र, कांग्रेस से मुक्ति के लिए भाजपा के पक्ष में मांगा आशीर्वाद

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता के नाम पत्र लिखा है. इस पत्र में पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आशीर्वाद देने की अपील की है.

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2023, 11:02 PM IST

जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार आखिरी दौर की तरफ है. ऐसे में राजनीतिक दलों का मतदाताओं को रिझाने की हर सम्भव कोशिश जारी है. एक तरफ सीएम गहलोत सात गारंटियों को आधार बना कर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश की जनता को पत्र लिख कर आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगा है. साथ ही उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के पिछले 5 सालों के शासन को देखकर लगता है कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता से मानो किसी पुरानी दुश्मनी का बदला निकाल हो. इस कुशासन को खत्म करने के लिए प्रदेश के मतदाता भाजपा के पक्ष में वोट करें.

ये लिखा पत्र में: पीएम मोदी ने पत्र में लिखा कि राजस्थान की पुण्य भूमि को प्रणाम करता हूं, जहां जन्मे वीरों और वीरांगनाओं ने सदैव इस देश पर पड़े संकट का डट कर मुकाबला किया है. मैं यहां के गौरवशाली इतिहास को नमन करता हूं जो त्याग, वीरता, तपस्या और बलिदान का प्रमाण है. अगले कुछ दिनों में राजस्थान में मतदान होने वाला है. ऐसे समय में जब आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. मेरे विचार में आया कि मैं अपनी बात आपके बीच रखूं और आपसे बीजेपी के लिए आशीर्वाद मांगू.

पढ़ें:राजस्थान में PM मोदी की 'भविष्यवाणी'- इस बार क्या, अब कभी भी नहीं बनेगी गहलोत की सरकार

उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि 5 वर्ष पूर्व आपने अपनी इस तपोभूमि की आकांक्षाएं पूरी करने की जिम्मेदारी कांग्रेस को दी थी, लेकिन दुर्भाग्य से इन 5 वर्षों में राजस्थान को लाचार कानून-व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बेकाबू अपराध, निरंकुश प्रशासन और हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार ही देखने को मिला. कांग्रेस ने राजस्थान की साख को जो नुकसान पहुंचाया है. उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस ने इन 5 वर्षों में राजस्थान से किसी पुरानी दुश्मनी का बदला लिया है.

पीएम मोदी ने लिखा कि राजस्थान की धरती हमेशा से ईमानदारी, न्याय और लोक शासन की प्रतीक भूमि रही है. जब भी राजस्थान के बारे में बात होती है, तो हमारे मन में हमेशा सम्मान, गौरव और मर्यादा के एक राज्य की तस्वीर बनती है, लेकिन आज राजस्थान के लोगों को कांग्रेस सरकार के कारण शर्मिंदा होना पड़ रहा है. कांग्रेस ने राजस्थान को अपराधों में नंबर एक राज्य बना डाला है. राजस्थान में कांग्रेस ने जिस तरह असमाजिक तत्वों को खुली छूट दी, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. आज स्थिति ये है कि राजस्थान में अपनी आस्था का पालन भी मुश्किल हो गया है. अपनी तुष्टिकरण की नीति के कारण कांग्रेस सरकार आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने तक से बच रही है.

पढ़ें:राहुल गांधी का बड़ा हमला, जेब कतरों का उदाहरण देकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

नारी शक्ति के सम्मान को गंवाया: पीएम मोदी ने पत्र में आगे लिखा कि राजस्थान की धरती नारी शक्ति के सम्मान के लिए अपना जीवन गंवाने वालों की धरती है, लेकिन बीते पांच साल राजस्थान में नारी शक्ति के लिए सबसे असुरक्षित वर्ष बने हैं. इसलिए आज राजस्थान की महिलाओं ने इस कांग्रेस सरकार को उखाड़कर फेंकने का संकल्प ले लिया है. राजस्थान की भूमि व्यापार की भूमि भी है, लेकिन खराब कानून व्यवस्था के कारण व्यापार पर भी संकट खड़ा हो गया है और जब व्यापार प्रभावित हो रहा है, तो इसका सबसे अधिक असर राज्य के युवाओं पर हुआ है, रोजगार के नए अवसरों पर हुआ है. शासन सिर्फ शक्ति से नहीं, लोगों के प्रति जिम्मेदारी के भाव से जुड़ा होता है, लेकिन दुर्भाग्य से राज्य की सरकार यह मूल कर्तव्य भूल चुकी है.

पढ़ें:करौली की धरती पर गरजे पीएम मोदी, बोले-3 दिसंबर को राजस्थान से 'जादूगर' होगा छूमंतर

बीजेपी ने विकास और समृद्धि की सोची: पत्र में पीएम मोदी ने लिखा कि बीजेपी ने हमेशा से राज्य के विकास और समृद्धि के बारे में सोचा है. हमारा विजन प्रयास, प्रतिष्ठा और प्रगति के रास्ते का है. राजस्थान में आने वाली बीजेपी की सरकार डबल इंजन सरकार के रूप में काम करेगी. इस डबल इंजन सरकार के लिए तेज विकास, गरीबों को सम्मान और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति ही सुशासन के मूल मंत्र होंगे.

पिछले 9 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए मुफ्त गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, घर-घर में शौचालय इत्यादि का निर्माण कराया है. राजस्थान का कोई गरीब भूखा न रहे उसके लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था कराई है. आवास योजना से सबके सर पर पक्की छत का सपना भी साकार हो रहा है. किसान भाइयों को किसानी के छोटे बड़े खर्चों में सहायता करने के लिए सम्मान राशि उनके खातों में पहुंचाई जा रही है. आयुष्मान भारत योजना और जन औषधि केंद्र, गरीबों का बहुत बड़ा संबल बने हैं.

राजस्थान के लोगों से ज्यादा पानी की अहमियत कौन समझ सकता है. केंद्र की भाजपा सरकार हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए बहुत बड़ा अभियान चला रही है. पूरे देश में सिंचाई नेटवर्क को भी और सुदृढ़ किया जा रहा है. राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जल संसाधन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगा. केंद्र सरकार राजस्थान में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी कर रही है. आधुनिक होती कनेक्टिविटी से किसानों और व्यापारियों के लिए नए बाजारों के विकास का रास्ता भी बन रहा है. इससे आने वाले वर्षों में राज्य की प्रगति और तेजी से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details