जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस फिलहाल टिकट मंथन में जुटी हुई है. 22 अगस्त से ब्लॉक स्तर पर शुरू हुआ मंथन 27 अगस्त को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद 28 से 31 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी के मंथन और पैनल तैयार करने के साथ पूरा हो जाएगा. ऐसे में अगस्त के अंतिम सप्ताह में पार्टी टिकटों के मंथन पर जुटी रहेगी. देखने में ऐसा लग रहा हो कि कांग्रेस में इस बार टिकट देने की प्रक्रिया पूरी तरह से राजस्थान में ही केंद्रित हो गई है, लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश के साथ ही दिल्ली में भी राजस्थान विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर समानांतर मंथन और काम चल रहा है.
चाहे प्रभारी हों, सह प्रभारी हों या फिर ऑब्जर्वर और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य, सभी दिल्ली में बैठकर भी राजस्थान के चुनाव पर मंथन कर रहे हैं. यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अचानक हुए दिल्ली दौरे को भले ही कांग्रेस के नए मुख्यालय के शिलान्यास के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के साथ जोड़ा जा रहा हो, लेकिन हकीकत यह है कि डोटासरा को टिकट को लेकर पार्टी लाइन के बारे में अवगत करवाने के लिए ही बुलवाया गया था. आने वाले समय में एआईसीसी के डायरेक्शन के अनुसार ही टिकटों का वितरण किया जाएगा.