जयपुर. 25 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. कल वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने के डेढ घंटे पहले मॉक पोल होगा. प्रत्याशियों के एजेंट इस दौरान 50 वोट डालकर मॉक पोल करेंगे. इस दौरान मॉक पोल प्रमाण पत्र पर पूरे मतदान दल को हस्ताक्षर करने होंगे. इसके बाद डाले गए मतों को कंट्रोल यूनिट का क्लियर बटन दबाकर शून्य किया जाएगा और मतदान प्रक्रिया का आरंभ होगा. इसके पहले चुनाव को लेकर शुक्रवार को दो चरणों में मतदान दलों की रवानगी हुई.
मतदान दलों की रवानगी हुई पूरी जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए 3 जगह से मतदान दल रवाना हुए. ये पोलिंग पार्टी जामिया तुल हिदाया, भवानी निकेतन शिक्षा समिति और राजस्थान कॉलेज से रवाना हुई. पहली पारी में सुबह 7 से 10 बजे और दूसरी पारी में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रवानगी का काम हुआ. जयपुर जिले में 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4 हजार 691 मतदान केन्द्र हैं. झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा 360 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी, जबकि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 169 मतदान केन्द्र पर वोट गिरेंगे. जयपुर जिले में कुल 19 विधानसभा क्षेत्र में कुल 172 महिला बूथ बनाए गए हैं. इस दफा प्रत्येक विधानसभा में महिला कार्मिकों के हाथ में 8 बूथों की कमान होगी. इसके अलावा जिले में 29 आदर्श बूथ, 172 युवा मतदाता बूथ और 19 दिव्यांग मतदाता बूथों की भी स्थापना हुई है.