जयपुर. मंत्री महेश जोशी और उनके बेटे रोहित जोशी रविवार को एक साथ नजर आए. दोनों बाप-बेटे टिकट के लिए पार्टी की फीडबैक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां एक बार फिर से महेश जोशी ने हवामहल विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की. वहीं, बैठक से बाहर निकलने के क्रम में जब मीडियाकर्मियों ने मंत्री जोशी से उनके बेटे की चुनौती को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने उनसे इस मसले को लेकर कोई सलाह मशविरा नहीं किया है. बावजूद इसके अगर किसी पिता को उसके पुत्र के नाम से जाना जाए तो भी पिता के लिए इससे बेहतर भला और क्या हो सकता है.
पार्षद ने विधायक रफीक खान को बताया बाहरी -उधर आदर्श नगर विधानसभा से टिकट मांगने आए पार्षद उम्रदराज ने विधायक रफीक खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. टिकट मांगने के साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जिसे भी टिकट दे, लेकिन अगर रफीक खान को टिकट दिया जाता है तो वो उन्हें मंजूर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रफीक खान आदर्श नगर के स्थानीय नहीं हैं. ऐसे में अबकी पार्टी को किसी अन्य प्रत्याशी को मैदान में उतारना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि आदर्श नगर के ढाई लाख वोटरों में से भी क्या पार्टी को एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला. खैर, क्षेत्र में पार्टी के कई बेहतर नेता हैं, उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. वहीं, पार्षद ने कहा कि अगर रफीक खान को यहां से टिकट मिला तो वो उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.