जयपुर.राजस्थान में बीते कई महीनों से 'चौथी बार गहलोत सरकार' के नारे लग रहे थे, हालांकि यह नारे पिछले दो महीने से बंद थे, लेकिन जब से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी राजनीतिक यात्राएं वापस शुरू की हैं तब से एक बार फिर वही नारे सुनाई देने लगे हैं. दूदू से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर तो यह नारे पहले भी लगाते रहे हैं, लेकिन आज मंत्री अशोक चांदना ने भी जनता के बीच खड़े होकर यही नारा लगाया.
दूदू में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल नागर ने कहा कि दूदू जिले के 1700 लोग तो महाकालेश्वर उज्जैन मंदिर जाकर भगवान से इस बात की मन्नत कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बनें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को 250 मुस्लिम हाजी अली मुंबई में इसी मन्नत के साथ जाएंगे और 13 सितंबर को 1200 लोग रामदेवरा जैसलमेर इस मन्नत को लेकर जा रहे हैं कि अशोक गहलोत चौथी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बनें. बाबूलाल नागर ने तो मंच से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बात की अपील की कि जब 13 सितंबर को 1200 लोग रामदेवरा जाएं तो उन्हें अपना मार्गदर्शन देने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आएं.