जयपुर.राजस्थान में भाजपा ने अपने 41 चेहरे घोषित कर चुनाव में अपने योद्धा उतार दिए हैं. लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस जिसने पहले सितम्बर के पहले सप्ताह और फिर दूसरे सप्ताह में टिकट घोषित करने के दावे किए थे. हालांकि कांग्रेस ने अब तक एक भी टिकट घोषित नहीं किया है. बहरहाल देर से ही सही, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपनी टिकट वितरण की प्रक्रिया शुक्रवार से अंतिम चरण पर ले जाने जा रही है. इसके लिए राजस्थान कांग्रेस प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक शुक्रवार 13 अक्टूबर को बुलाई गई है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी मेंबर शामिल होंगे. इस बैठक को कांग्रेस की टिकट वितरण प्रक्रिया का राजस्थान में अंतिम चरण माना जा रहा है, क्योंकि शुक्रवार को होने वाली प्रदेश इलेक्शन कमिटी अपनी तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर एक लाइन का प्रस्ताव लाएगी. जिसमें टिकट वितरण को लेकर सारे अधिकार राजस्थान कांग्रेस अपने हाईकमान पर छोड़ देगी. शुक्रवार को होने वाली प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद शनिवार को राजस्थान की स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक होगी.