राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: भाजपा की प्रत्याशियों की सूची के बाद अब कांग्रेस की कल से अंतिम पडाव पर, ये है प्रक्रिया - राजस्थान कांग्रेस प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक

भाजपा की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पहली सूची जारी करने के बाद अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. शुक्रवार से कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक शुरू होगी. इसके बाद टिकट प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.

Meeting of Congress election committee in Jaipur
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 8:56 PM IST

जयपुर.राजस्थान में भाजपा ने अपने 41 चेहरे घोषित कर चुनाव में अपने योद्धा उतार दिए हैं. लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस जिसने पहले सितम्बर के पहले सप्ताह और फिर दूसरे सप्ताह में टिकट घोषित करने के दावे किए थे. हालांकि कांग्रेस ने अब तक एक भी टिकट घोषित नहीं किया है. बहरहाल देर से ही सही, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपनी टिकट वितरण की प्रक्रिया शुक्रवार से अंतिम चरण पर ले जाने जा रही है. इसके लिए राजस्थान कांग्रेस प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक शुक्रवार 13 अक्टूबर को बुलाई गई है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी मेंबर शामिल होंगे. इस बैठक को कांग्रेस की टिकट वितरण प्रक्रिया का राजस्थान में अंतिम चरण माना जा रहा है, क्योंकि शुक्रवार को होने वाली प्रदेश इलेक्शन कमिटी अपनी तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर एक लाइन का प्रस्ताव लाएगी. जिसमें टिकट वितरण को लेकर सारे अधिकार राजस्थान कांग्रेस अपने हाईकमान पर छोड़ देगी. शुक्रवार को होने वाली प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद शनिवार को राजस्थान की स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक होगी.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस में नवरात्रों से पहले टिकट नहीं, कोर कमेटी आलाकमान पर छोड़ेगी निर्णय, प्रत्याशियों की दिल्ली दौड़ तय

इस बैठक को राजस्थान के टिकट वितरण को लेकर राजस्थान में अंतिम बैठक माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी कांग्रेस पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी के साथ 18 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में तीन-तीन नाम के पैनल रखेगी. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान पर यह निर्भर करेगा कि राजस्थान से स्क्रीनिंग कमेटी के जरिए आए पैनल में से टिकट दे या फिर अपने अनुसार किसी योग्य चेहरे को चुनावी मैदान में उतारे. ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी भले ही भाजपा से टिकट देने के मामले में अभी पिछड़ी हुई हो, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची भाजपा की सूची से काफी बड़ी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details