जयपुर. राहुल गांधी का एक कार्यक्रम में यह कह देना कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और राजस्थान में करीबी मुकाबला है. इसके बाद राजस्थान के सियासी हलकों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान देकर क्या इशारा किया है? जबकि अब तक कांग्रेस का नेतृत्व लगातार इस बात का दावा कर रहा था कि राजस्थान में सरकार रिपीट होने जा रही है. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर जयपुर आई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान यह बताता है कि वह कहना चाहते हैं की कोई ओवर कॉन्फिडेंस में घर न बैठ जाए.
अलका लांबा ने कहा कि राजस्थान में इस बार इतिहास बनने जा रहा है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा की सरकार बनने की परंपरा बदलते हुए इतिहास बनाएगी. ऐसे में एक नेता का अपने कार्यकर्ताओं को यह कहना कि आप टक्कर में हो, तो यह दिखाता है कि वह नेता यह चाहता है कि पार्टी का कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में आकर घर न बैठ जाए कि हमारी सरकार तो राजस्थान में आ रही है. अलका लांबा ने कहा कि कई बार नेता जानबूझकर टक्कर की बात कहते हैं, ताकि कार्यकर्ता का पैर जमीन पर रहे और वह काम में जुटा रहे.
पढ़ें:राहुल गांधी ने की जातिगत जनगणना की मांग, कहा-ये एक्स-रे, इसके बिना नहीं दी जा सकती भागीदारी