जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी व प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया. शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र देखकर ऐसा लग रहा है कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सुनिश्चित हार को देखते हुए महज रस्म अदायगी से ज्यादा कुछ नहीं किया है. भाजपा आज देश में अपना अस्तित्व खोती जा रही है. भाजपा का एक भी संकल्प भरोसे के काबिल नहीं है.
ओपीएस और चिरंजीवी बीमा पर रुख साफ नहीं :लोकेश शर्मा ने अपने बयान में कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महंगाई, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, ओपीएस, चिरंजीवी योजना जैसे मुद्दों को लेकर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. भाजपा का संकल्प पत्र देखकर ऐसा लगता है कि पार्टी राजस्थान में ओपीएस, चिरंजीवी जैसी जनहितकारी योजनाओं को बंद करने की मंशा रखती है.
इसे भी पढ़ें -नड्डा ने जारी किया राजस्थान भाजपा का घोषणा पत्र, बताए अपने तीन मुख्य संकल्प
पहले रेवड़ी बताया, अब आई सब्सिडी की याद :लोकेश शर्मा ने कहा कि जब राजस्थान सरकार ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना शुरू किया था, तब भाजपा इसे महज रेवड़ी बता रही थी. आज कांग्रेस सरकार की ओर से दिए जा रहे राहतों के अंबार के चलते भाजपा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है. ऐसे में उन्हें माताओं, बहनों और सिलेंडर सब्सिडी देने की याद आ गई. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने पिछले 5 साल में ईआरसीपी को लेकर एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया. अब जनता की नाराजगी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कड़े रुख के चलते भाजपा ईआरसीपी को केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूरा करने की बात कह रही है.
सत्ता हथियाने की रणनीति ही ध्येय :लोकश शर्मा बोले, भाजपा के आज तक के संकल्पों का हाल जनता पहले ही देख चुकी है. चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिश, सत्ता हथियाने की साम-दाम-दंड-भेद की राजनीति, विपक्ष के खिलाफ दबाव की रणनीति भाजपा का एकमात्र ध्येय है. जनता से झूठे वादे करना ही भाजपा का असली संकल्प है.