जयपुर. प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान होने हैं. सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. बुधवार को जयपुर के जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा प्रत्याशी महेंद्रपाल मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक करने वाले आरोपियों को पाताल से खींचकर सलाखों के पीछे भेजेंगे.
जमवारामगढ़ विधानसभा के बूज गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कई घोटाले हुए हैं. पेपर लीक प्रकरण हुआ. किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'नाथी के बाड़े' वाले गोविंद डोटासरा चुनाव हार रहे हैं. गोपाल मीणा भी चुनाव हार रहा है.
पढ़ें:बस्सी में गरजे किरोड़ी लाल मीणा,बोले- राजस्थान में बनेगी हमारी सरकार
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं गणपति प्लाजा में घुस गया था. वहां काला धन छुपाकर रखा गया था. मेरे पीछे-पीछे पुलिस पहुंच गई. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यहां पर कैसे आए, तो मैंने कहा था कि यहां पर काला धन और सोना है. लेकिन पुलिस ने धन निकालने से मना कर दिया. इसके बाद ईडी और इनकम टैक्स की टीमें मौके पर पहुंच गई. किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम गहलोत पर तंज करते हुए कहा कि गहलोत साहब ने कहा था कि डॉ किरोडी लाल मीणा ईडी को बुला रहे हैं. एक फिल्म आई थी 'चोर मचाए शोर'. उसी तरह यहां चोर शोर मचा रहे हैं.