हरियाणा/जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का बड़ा बयान आया है. अजय चौटाला ने दावा किया है कि 15 अक्टूबर को पहले नवरात्र पर ही जेजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी. राजस्थान विधानसभा चुनाव में जेजेपी 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसके लिए पूरे जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है.
हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में विकास:अजय चौटाला शनिवार को हरियाणा के सिरसा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा. जेजेपी पहली बार राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ रही है, बल्कि वे दो बार राजस्थान से विधायक रह चुके हैं. उनके दादा चौधरी देवीलाल राजस्थान से ही सांसद रह चुके हैं. उन्होंने दावा किया है कि हरियाणा की तर्ज पर ही राजस्थान में विकास होगा. जेजेपी ने हरियाणा में जो सुविधाएं लागू की हैं, वही सुविधाएं राजस्थान में भी लागू की जाएंगी.