राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : 18 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी, दुष्यंत चौटाला बोले- हमारी चाबी से खुलेगा विधानसभा का ताला

हरियाणा के बाहर अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में लगी जननायक जनता पार्टी अबकी राजस्थान के 18 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी घोषणा गुरुवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जयपुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान की.

Rajasthan Assembly Election,  Rajasthan Election 2023
18 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 7:47 PM IST

18 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी.

जयपुर.आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा की जननायक जनता पार्टी राजस्थान में संगठन के विस्तार करने में लगी है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नवलगढ़ की पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह और डॉ. मोहन सिंह चौधरी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को सीकर में स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के जन्म जयंती पर एक बड़ी रैली की जाएगी. साथ ही जेजेपी अबकी राजस्थान के 18 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और इस बार विधानसभा का ताला भी जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा.

जेजेपी की चाबी से खुलेगा ताला - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार से हर वर्ग परेशान है, क्योंकि कांग्रेस राज में प्रदेश में माइनिंग माफिया हावी है. यहां महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. पेपर लीक में पूरे देश में राजस्थान नंबर वन राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे छिपे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जेजेपी मजबूती से ताल ठोकेगी और बेहतर चुनाव परिणाम और प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से जेजेपी के चुनाव चिन्ह चाबी से राजस्थान विधानसभा का ताला खुलेगा.

इसे भी पढ़ें -दुष्यंत चौटाला का राजस्थान से है यह संबंध, यहीं से जुड़ी हैं इस परिवार की जड़ें

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ रहा है और नए मजबूत साथियों के पार्टी से जुड़ने से पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है. चौटाला ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और इसकी जिम्मेदार प्रदेश की कांग्रेस सरकार है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले बढ़े हैं और जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है.

किसान विजय सम्मान दिवस - दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए वे जेजेपी का साथ दें. हरियाणा की तरह राजस्थान में प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण, महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी. इतना ही नहीं किसानों के लिए बेहतर फसल खरीद और भुगतान प्रक्रिया, अच्छी मंडी व्यवस्था, फसल खराबे का उचित मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान से उनका नाता बहुत पुराना है, जननायक चौधरी देवीलाल सीकर लोकसभा से सांसद बनकर देश के उपप्रधानमंत्री बने थे. उनके पिता जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला दातारामगढ़ और नोहर से विधायक रहे हैं. उन्होंने कहा कि जननायक चौ देवीलाल को नमन करने के लिए इस बार जेजेपी 25 सितंबर को उनकी जयंती सीकर में 'किसान विजय सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी और यह कार्यक्रम किसान, जवान, महिलाओं के सम्मान को समर्पित होगा.

Last Updated : Sep 7, 2023, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details