राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में बीजेपी नए और कांग्रेस पुराने चेहरों के साथ उतरी मैदान में, कांग्रेस ने दो मंत्रियों के काटे टिकट - महेश जोशी को नहीं मिला टिकट

विधानसभा चुनाव के लिए दोनों सियासी दलों ने अपने चेहरे घोषित कर दिए हैं. जयपुर की 10 विधानसभा सीटों पर तस्वीर स्पष्ट हो गई है, जहां बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. बीजेपी ने जहां दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के टिकट काटकर 10 में से 7 नए चेहरों को मौका दिया है. वहीं कांग्रेस ने दो मंत्रियों का टिकट काटते हुए 8 चेहरों को रिपीट किया है.

Rajasthan assembly Election 2023
राजस्थान का रण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 8:11 AM IST

जयपुर.विधानसभा चुनाव 2018 में जयपुर की 10 में से 6 सीटों पर कांग्रेस जबकि 4 पर बीजेपी प्रत्याशियों ने पार्टी का परचम फहराया था. इस बार दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने जीते हुए कैंडिडेट का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है. कांग्रेस ने हवामहल सीट से कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट काटकर जयपुर शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाया है.

वहीं, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया का टिकट काटकर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने का मौका दिया है. कांग्रेस की ही तरह बीजेपी ने भी अपने जीते हुए कैंडिडेट सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को और नरपत सिंह राजवी को जयपुर से बाहर भेज कर विधाधर नगर से दीया कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है. चुनावी रण में बीजेपी ने दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी का भी टिकट कट गया है.

जयपुर की इन सीटों पर मुकाबला

अरुण चतुर्वेदी की जगह सिविल लाइन से गोपाल शर्मा, जबकि अशोक परनामी की जगह आदर्श नगर से रवि नैय्यर पर पार्टी ने दांव खेला है. इनके अलावा झोटवाड़ा से राजपाल सिंह शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किशनपोल से मोहनलाल गुप्ता की जगह चंद्रमनोहर बटवाड़ा और हवा महल से सुरेंद्र पारीक की जगह बालमुकुंद आचार्य पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

ग्रेटर निगम क्षेत्र की पांच विधानसभा सीट पर इनके बीच मुकाबला

पढ़ें:Rajasthan Election : अशोक गहलोत ने किया नामांकन, बोले- लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ

हालांकि बाकी सीटों पर चेहरों को रिपीट किया गया है. बीजेपी ने मालवीय नगर से कालीचरण सराफ, बगरू से कैलाश वर्मा और आमेर से सतीश पूनिया को रिपीट किया है, जबकि कांग्रेस ने सिविल लाइन से प्रताप सिंह खाचरियावास, किशनपोल से अमीन कागजी, आदर्श नगर से रफीक खान, सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज, मालवीय नगर से अर्चना शर्मा, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, बगरू से गंगा देवी और आमेर से प्रशांत शर्मा को दोबारा मौका दिया है. जयपुर में मालवीय नगर, बगरू और आमेर ही ऐसी सीट है, जहां दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने पुराने चेहरों पर ही बाजी खेली है. वहीं, हवा महल और झोटवाड़ा ऐसी सीट हैं जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही नए चेहरे को मौका दिया है.

हेरिटेज निगम क्षेत्र की पांच विधानसभा सीट पर इनके बीच मुकाबला

पढ़ें:चंद्रकांता मेघवाल का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- केशोरायपाटन के साथ किया भेदभाव

टिकटों के ऐलान के बाद एक तरफ बीजेपी की सूची पर संघ की छाप होना बताया जा रहा है. जिसके दम पर बीजेपी जयपुर के सभी 10 सीटों पर काबिज होने का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताते हुए उन्हीं के जरिए 2018 की 6 सीटों को 10 सीटों तक बढ़ाने का दंभ भर रही है. देखना होगा कि इस बार जयपुर की जनता किन के दावों पर मुहर लगाती है.

Last Updated : Nov 7, 2023, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details