जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर दौरे के बाद अब टिकटों को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. वहीं, प्रत्याशियों को फाइनल करने के लिए 1 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई गई है, हालांकि, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 30 सितंबर और 1 अक्टूबर दो दिन होनी, लेकिन राजस्थान को लेकर एक अक्टूबर को चर्चा होगी.
A और D कैटेगरी के टिकट होंगे फाइनल - प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भाजपा ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. अब दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इसे मूर्त रूप दिया जाएगा. वहीं, 1 अक्टूबर को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में राजस्थान को लेकर फैसले लिए जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि कमजोर सीटों पर मंथन के साथ ही A और D कैटेगरी के टिकटों को अंतिम रूप दिया जा सकता है. पार्टी सूत्रों की मानें तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Poll : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके गढ़ में घेरेंगे केंद्रीय मंत्री शेखावत ! इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा
ये नेता होंगे शामिल -इस साल के आखिर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. भाजपा के लिए रणनीतिक तौर पर राजस्थान बेहद अहम है. यही वजह है कि पार्टी इस बार सधी हुई रणनीति के साथ हर कदम सोच समझ कर उठा रही है. प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों को पार्टी ने 4 कैटेगरी में बांटा है. A कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन्हें भाजपा हर बार जीतते आ रही है. वहीं, B कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन पर पार्टी की जीत-हार दोनों हुई है तो C कैटेगरी की सीटों पर भाजपा कमजोर है और D कैटेगरी की सीटों पर पार्टी पिछले तीन बार या कभी भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है.
बताया जा रहा है कि पार्टी इस बार कमजोर सीटों को जीतने के लिए विशेष रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. माना यह भी जा रहा है कि ज्यादा कमजोर सीटों पर पार्टी सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों पर दांव खेल सकती है. वहीं, दिल्ली में प्रस्तावित भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के भी कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है. जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी शामिल हो सकते हैं.