जयपुर.बसपा के टिकट पर साल 2018 में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए बाड़ी (धौलपुर) विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने रविवार को कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने जयपुर में भाजपा की सदस्यता ली. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने मलिंगा को भाजपा की सदस्यता दिलवाई. भाजपा ज्वाइन करने के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि हमें चुन-चुनकर टारगेट किया गया. उन्होंने भरत सिंह कुंदनपुर और राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जिक्र करते हुए कहा कि हम सबके साथ गलत हुआ है. उन्होंने डिस्कॉम के जेईएन से मारपीट के उस मामले का भी जिक्र किया. जिसका हवाला देकर उनका टिकट काटने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि डिस्कॉम के जेईएन से मारपीट के मामले में हमारी तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं की गई. जबकि जेईएन की रिपोर्ट पर एकतरफा कार्रवाई की गई. बता दें कि टिकट कटने के कारण कई दिनों से गिर्राज सिंह मलिंगा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें थी.
कांग्रेस से आए थे बसपा में, चुनाव जीता : गिर्राज सिंह मलिंगा कांग्रेस के टिकट पर बाड़ी (धौलपुर) से चुनाव लड़ते आए हैं. साल 2018 में उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो वे बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेकर आए और चुनाव जीता. इसके बाद कांग्रेस की सरकार को समर्थन दिया. प्रदेश में सियासी संकट के दौर में वे बसपा के सभी 6 विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अब कांग्रेस ने बाड़ी से उन्हें टिकट नहीं दिया है. दूसरी तरफ, भाजपा ने अभी तक बाड़ी सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. ऐसे में गिर्राज सिंह मलिंगा को बाड़ी से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर भी देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -धौलपुर विधानसभा: भाजपा के शिवचरण कुशवाहा, बीएसपी के रितेश शर्मा और गिर्राज सिंह मलिंगा ने भरा नामांकन