जयपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग समाज और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं को अपने पाले में करने की मुहिम तेज कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में 15 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. इनमें कई विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और कई समाज से जुड़े हुए लोग शामिल हैं.
ये हुए शामिल:भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में 15 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. इनमें पहला नाम है मुकुल चौधरी को जो आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी हैं. उन्होंने जोधपुर से वैभव गहलोत के सामने बसपा से चुनाव लड़ा था. इसके बाद किशनाराम नाई जो श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं. वे पूर्व सीएम वसुंधरा के समर्थक माने जाते हैं. छोटूलाल सैनी माली समाज के प्रदेशाध्यक्ष हैं. बिरदीचंद शर्मा अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष हैं और सांगानेर ब्लॉक में कांग्रेस से जुड़े थे.
पीएम से प्रभावित होकर हुए शामिल : इनके अलावा जोधपुर के नारायण राम बेड़ा ने साल 1985 में कांग्रेस के दिग्गज नेता परसराम मदेरणा को चुनाव हराया था. जबकि प्रमिला बेड़ा कांग्रेस से जुड़ी थीं और जिला परिषद की सदस्य हैं. इनके साथ ही परिवहन विभाग में अतिरिक्त कमिश्नर के पद से रिटायर्ड राजीव कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त RAS अधिकारी कांशीराम चौहान, NSUI अध्यक्ष रहे संजीव कुमार गहलोत, मसूदा से कांग्रेस की प्रधान मीनू कंवर राठौड़, धनेश्वर आर्य, मधुबाला, दुर्गेश शर्मा, पंडित वैभव और संदीप आर्य ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है.