राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election : गहलोत की योजनाओं का मुकाबला करेंगे सोशल मीडिया योद्धा, भाजपा ने बताया अपना प्लान - सोशल मीडिया पर खास तौर पर फोकस

राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने जमीनी रणनीति के साथ ही सोशल मीडिया पर फोकस किया है. इसके पीछे की असल वजह यह है कि पार्टी सोशल मीडिया के जरिए अब राज्य की गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By

Published : Aug 22, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 5:32 PM IST

प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक हीरेंद्र कौशिक

जयपुर. राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियां एक-दूसरे पर वार-पलटवार से लेकर सियासी प्रचार तक के लिए सोशल मीडिया पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. एक ओर प्रदेश की गहलोत सरकार अपनी योजनाओं को निजी कंपनियों के जरिए आमजन तक पहुंचा रही है तो दूसरी ओर भाजपा ने भी अपनी सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. इसी को लेकर मंगलवार को जयपुर के एक पांच सितारा होटल में सोशल मीडिया योद्धाओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय व राज्य स्तरीय नेताओं ने सोशल मीडिया योद्धाओं को जीत का मंत्र दिया.

प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक हीरेंद्र कौशिक ने कहा कि इस बार चुनाव काफी हद तक सोशल मीडिया पर केंद्रित होगा. साथ ही अबकी मुकाबला पेडर बनाम कैडर के बीच होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है, जो पैसे देकर निजी कंपनियों से प्रचार करा रही है तो दूसरी ओर भाजपा अपने कैडर के जरिए इस सरकार की नाकामियों को आमजन तक पहुंचाने का काम करेगी.

सोशल मीडिया योद्धाओं की कार्यशाला का आयोजन

इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Elections 2023 : BJP ने बनाया फोर्थ लेयर मास्टर प्लान, टिकट बंटवारे के लिए तैयार ABCD फार्मूला!

पेडर बनाम कैडर :प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक हीरेंद्र कौशिक ने कहा कि चुनाव का समय है. 2023 में विधानसभा और 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी आगामी सियासी तैयारियों को देखते हुए कार्यशालाओं का आयोजन कर रही है, ताकि कार्यकर्ताओं को आगे के लिए तैयार किया जा सके. साथ ही चुनावी रणनीतियों के मद्देनजर मीडिया और सोशल मीडिया टीम को भी एक्टिव करने का काम शुरू कर दिया गया है.

कौशिक ने कहा कि इस बार चुनाव सोशल मीडिया पर भी लड़े जाएंगे, लेकिन कांग्रेस इसके लिए पेडर यानी पैसे खर्च कर एजेंसी के लोगों के जरिए प्रचार करवा रही है, जबकि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के जरिए मौजूदा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएगी. वो यही नहीं रूके, आगे उन्होंने कहा कि ये सरकार डिजाइन्ड बॉक्स कंपनी के जरिए सियासी मार्केटिंग कर रही है और कंपनी को जनता के पैसों से भुगतान किया जा रहा है.

प्रदेश भाजपा के कार्यशाला में शामिल हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता

बूथ स्तर तक तैनात होंगे सोशल मीडिया योद्धा :कौशिक ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए जिस तरह से कांग्रेस ने रेवड़ियां बांटी हैं, उससे पार्टी के कार्यकर्ता अब जनता को अवगत कराएंगे. उन्होंने ने कहा कि पार्टी ने बूथ स्तर पर आईटी और सोशल मीडिया के लिए कार्यकर्ताओं की पृथक टीम बनाई है. साथ ही सभी को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर प्रभावी रूप से काम करने ट्रेनिंग दी जा रही है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details