जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के कुछ घंटों बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. जैसा की उम्मीद थी कि मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी पार्टी सांसदों पर दांव खेल सकती है, हुआ भी ठीक वैसा ही. 41 उम्मीदवारों की पहली सूची में बीजेपी ने 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. इसमें सबसे बड़ा चौंकोन वाला नाम विद्याधर नगर विधानसभा सीट का है, जहां पर पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के दामाद और तीन बार विधायक रहे नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर जयपुर की पूर्व राजकुमारी और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद दिया कुमारी ने ईटीवी भारत से खास बात की. नरपत सिंह राजवी की जगह टिकट मिलने पर दीया कुमारी ने कहा कि पार्टी का निर्णय है, जो नाराजगी है वो देखेंगे. लेकिन इस परिवार से आशीर्वाद जरूर लूंगी.
जनता के मुद्दे पूरा करना प्राथमिकता:दीया कुमारी ने कहा कि जयपुर से टिकट मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे जयपुर के विद्याधर नगर सीट से पार्टी ने अवसर दिया है. शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व की आभारी हूं. इस जिम्मेदारी के लिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगी. पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ मुझे टिकट दिया है मैं उसे पूरा करना है. इसके साथ आम जनता की सेवा कर उनकी आकांक्षाएं और उम्मीदों को पूरा किया जायेगा.
पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : 23 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती
दीया कुमारी ने कहा प्रदेश की जनता को इस गहलोत सरकार ने पांच साल तक जिस तरह से मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ा है, कानून व्यवस्था बद से बदतर रही है. किसानों को कर्ज को बोझ तले आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा है. महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार नाकाम रही. बेरोजगार रोजगार के लिए भटकता रहा, एक बाद एक पेपर लीक होते रहे. भ्रष्ट्राचार ने खुले तौर पर तांडव किया, ये सभी वो मुद्दे हैं जो इस गूंगी-बहरी, नकारा सरकार की विदाई तय करेंगे.