गहलोत सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर हल्ला बोलेगी भाजपा-राजेंद्र राठौड़ जयपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी भ्रष्ट्रचार को बड़ा मुद्दा बनाने की रणनीति पर काम कर रही हैं. यही वजह है कि एक ओर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लला मीणा भ्रष्ट्राचार के खुलासे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और प्रदेश बीजेपी ने भी भ्रष्ट्राचार को बड़ा मुद्दा बना लिया है. इस भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने 13 जून को शासन सचिवालय का घेराव किया था.अब बीजेपी इस आंदोलन को जिला स्तर तक लेकर जाने की रणनीति पर काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जनता को चुनाव के समय गुमराह करने के लिए कितनी भी रेवड़िया बांट लें, लेकिन इस सरकार में हुए भ्रष्ट्राचार से जनता का ध्यान नहीं हटा सकते. बीजेपी इस किस्सा कुर्सी के शासन में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इस सरकार के खिलाफ अब जिला स्तर पर हल्ला बोलने जा रही है.
ये भी पढ़ेंःभाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप, कहा- कन्हैया के हत्यारों के परिजनों को सुरक्षा, संकट में 'जांबाज'
जिला स्तर पर होंगे प्रदर्शनः नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि 2 दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शेखावाटी के दौरे पर थे. जिस प्रकार से उमड़-घुमड़ कर जो भीड़ आ रही थी वो ये बताने के लिए काफी है कि सरकार के प्रति आम जनता का कितना रुझान है. गोविंद सिंह डोटासरा जो प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश भी अध्यक्ष हैं. उनके निर्वाचन क्षेत्र में दो बड़ी सभाएं हुई और उसमें जिस प्रकार लोगों ने खड़े होकर कहा कि लूट-खसोट की सरकार की विदाई करनी है. इससे यह मानकर चलिए कि अब जनता मन बना चुकी है इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर निकालने के लिए.
एक के बाद एक घोटाले आ रहे हैं सामनेः राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार इस सरकार का बड़ा मुद्दा है. जिस तरह से एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. वह बताने के लिए काफी एक किस्सा कुर्सी के शासन में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. योजना भवन की अलमारी ने धन और सोना उगला है. इस खंदक की लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी इस सरकार के भ्रष्टाचार को आम जनता तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरेगी. जयपुर में प्रदर्शन किया अब जिला स्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन के जरिए इस नाकाम सरकार को आईना दिखाने का काम होगा. निश्चित तौर पर सरकार की विदाई होगी.
ये भी पढ़ेंःअशोक गहलोत खुद करते हैं ईडी को आमंत्रित, कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरा नहीं : राजेंद्र राठौड़
सीएम गहलोत का मुस्कुराता चेहराः राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना मुस्कुराता चेहरा दिखाने के लिए स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. किस बजट से ये फोन खरीदे जा रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए तो सरकार ने यू-टर्न लिया. हम आज भी मुख्यमंत्री से सवाल करना चाहेंगे कि किस आधार पर 19,000 करोड़ का स्मार्टफोन देने का प्रावधान किया. ये सवाल आज भी यक्ष बना हुआ है. इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए.
भ्रष्टाचार होगा प्रमुख हथियार महिलाओं के 3 साल तक फ्री इंटरनेट का क्या होगाः राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री की बस एक ही इच्छा है कि मेरी एक दर्जन फोटो फ्लॉप योजना के जरिये दिखाईं दें. जब वह यह कहते हैं कि हम पैसा सीधे खाते में ट्रांसफर करेंगे तो हमारा सवाल है कि उस सिम का क्या हुआ जिस के लिए आपने बड़े-बड़े दावे किए थे. और कहा था कि 3 साल तक महिलाओं को इंटरनेट फ्री मिलेगा. उसका क्या होगा? राठौड़ ने कहा कि रेवड़ी बांटने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने पिछली बार भी जब सरकार थी उस समय अपने आप को मुख्यमंत्री नंबर 1 साबित किया था और कई योजना लेकर आए थे. तब जनता ने उन्हें 21 सीटों पर समेत दिया था.
ये भी पढ़ेंःमहंगाई राहत कैंप में हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग, कांग्रेस की जमीन खिसकी : राजेंद्र राठौड़
मंत्री-विधायक कमीशन खोरी की सरकारः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बयान कि पैसों से नहीं चुनाव दिल से जीते जाते हैं पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की इस बात से बिल्कुल सहमत हूं कि चुनाव दिल से जीते जाते हैं वह भी दिल तोड़कर नहीं. मुख्यमंत्री की याददाश्त ठीक हो तो उन्होंने सबसे पहले दिल उसी का दिल तोड़ा जिसके हस्ताक्षर से पिछली बार टिकट जारी किए गए थे . उनके खुद के एमएलए के निर्वाचन क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष हस्ताक्षर से जारी हुए थे टिकट. सरकार चलाने वाले मंत्रियों के दिल नहीं मिले हैं सरकार के दिल से.
किसानों और बहनों का दिल टूटाः मंत्री कहते हैं कि हमारी सरकार कमीशन खोरी की सरकार है, हमारी सरकार भ्रष्टों की सरकार है. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान छलावा है. नौजवान के अरमान टूटे, नौकरियों में लूट आज भी जारी है. आज दिल टूटा है किसान का, जिसकी कर्ज माफी की बात कह रहे हैं. उसकी जमीनों की नीलामी कर दी. आज दिल टूटा है उन बहनों का जो अखबारों में पढ़ती है कि महिला दुष्कर्म में राजस्थान पहले पायदान पर है. यह राजस्थानी दिलवाले हैं इनके दिल से निकली आह निश्चित तौर पर सरकार को खा जाएगी.