राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी को बताया सही, कहा-राजस्थान में संख्या रहेगी कम - Pramod Tiwari on Rajasthan election

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जो बातें कही वे, सही हैं. उनके अनुसार छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को चुनाव में अच्छी सफलता मिलेगी, वहीं राजस्थान में संख्या कम रहेगी.

Congress MP Pramod Tiwari supports Rahul Gandhi
प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी को बताया सही

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2023, 4:47 PM IST

प्रमोदी तिवारी ने मिलाई राहुल गांधी की हां में हां, जानिए क्या कहा

जयपुर.छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार निश्चित रूप से बने और राजस्थान में मुकाबला खड़ा होने की राहुल गांधी की बात के साथ सोमवार राजस्थान से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी खड़े हो गए हैं.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा डबल डिजिट पर भी पहुंचेगी या नहीं यह तय नहीं है. मध्य प्रदेश में तो जनता ही कांग्रेस को जितने के लिए चुनाव लड़वा रही है. इन दोनों राज्यों के मुकाबले में राजस्थान की बात करें, तो सरकार तो बनेगी, लेकिन संख्या मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह नहीं होगी. प्रमोद तिवारी ने हालांकि यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है की अशोक गहलोत ने 156 सीट जीतने का दावा किया है, तो वह पूरा होगा.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023: राहुल गांधी ने राजस्थान में क्यों बताया करीबी मुकाबला, अलका लांबा और ममता भूपेश ने बताई वजह

कौन बनेगा मुख्यमंत्री?: वहीं प्रमोद तिवारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देश का श्रेष्ठतम मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सबसे वफादार बचे हुए कांग्रेसियों में से एक नेता बताते हुए कहा कि चुनाव हमेशा कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता है. राजस्थान में भी ऐसा ही होगा, लेकिन यहां मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत की ही जिम्मेदारी है कि सरकार बने. हालांकि मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिसे जो संभावनाएं बनाए रखनी है, वह बनाए रखें, लेकिन कांग्रेस में परंपरा है कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक होगी और वही विधायक दल अपना मुखिया चुनता है. जिस विधायक और कांग्रेस पार्टी चुनती है वही विधायक बनता है. ऐसे में मैं यह गारंटी कैसे दे सकता हूं कि राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details