जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कार्य समिति सदस्य सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक से नामांकन दाखिल करने के दौरान अपने एफिडेविट में बड़ा खुलासा किया है. इस एफिडेविट में सचिन पायलट ने बताया है कि उनका पत्नी सारा पायलट से तलाक हो चुका है.
सचिन ने अपने नामांकन पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है. गौरतलब है कि दोनों के रिश्ते की खटास की खबरें कई बार आई, पर तलाक की सार्वजनिक पुष्टि पहली बार हुई है. हालांकि इस एफिडेविट में यह पता नहीं चला कि तलाक कब हुआ है.
सारा पायलट व दोनों बच्चे. दोनों बेटों की जिम्मेदारी सचिन के पासः अपने चुनावी एफिडेविट में सचिन पायलट ने बताया है कि उनके दोनों बेटे आरन पायलट और विहान पायलट की जिम्मेदारी उन्हीं के पास है. एफिडेविट में डिपेंडेंट के तौर पर उन्होंने दोनों बच्चों का नाम दर्ज किया है. इससे पहले 2018 के चुनावी एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के रूप में सारा पायलट को बताया था. जहां इस बार तलाकशुदा लिखा गया है. 2018 के चुनाव के बाद जब सचिन पायलट ने रामनिवास बाग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी, तो उनके उपमुख्यमंत्री पद की शपथ के दौरान सारा पायलट और दोनों बेटे उस लम्हे के साक्षी बने थे.
सचिन पायलट के साथ दोनों बच्चे. पढ़ेंः Rajasthan assembly Election 2023 : टोंक से सचिन पायलट ने भरा नामांकन, कहा- 'माफ करो, भूलो और आगे बढ़ो' की नीति को फॉलो कर रहे
2004 में सचिन-सारा की हुई थी शादीः साल 2004 में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला ने सचिन पायलट से शादी की थी. दोनों के बीच रिश्तों में खटास की बात मीडिया की खबरों में शादी के 10 साल बाद आना शुरू हो गई थी, हालांकि सचिन पायलट तब रिश्तों की खटास की बात को सार्वजनिक तौर पर खारिज करते हुए दिखे थे. सचिन अमेरिका की पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में जब तालीम हासिल कर रहे थे, उसी दरमियान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से सचिन पायलट की मुलाकात हुई और दोनों में प्रेम हो गया. इस रिश्ते के खिलाफ लंबे समय तक अब्दुल्ला परिवार ने शादी को मंजूर नहीं किया था. इसके बाद 26 साल की उम्र में सचिन दौसा से पहली बार जब देश के युवा सांसद बने तो हालात बदलने लगे.
सचिन पायलट व सारा पायलट की अबदुल्ला परिवार के साथ फोटो. पढ़ेंः Rajasthan assembly Election 2023:66 साल में भरतपुर जिले में सिर्फ 5 महिलाओं के सिर पर सजा 'ताज', 40 महिला प्रत्याशियों ने आजमाई किस्मत
टेरिटोरियल आर्मी में सचिन पायलट बनेंगे मेजरःसचिन पायलट राजनीति के अलावा देश सेवा को लेकर अपने जज्बे के कारण टेरिटोरियल आर्मी के सदस्य भी हैं. हाल ही में अक्टूबर महीने में उन्होंने लिखित परीक्षा भी दी थी, जिसमें पास होने के बाद उन्हें मेजर की पोस्ट पर प्रमोट किया जाएगा. पायलट अभी कैप्टन हैं. उन्होंने प्रमोशन परीक्षा में शामिल होने के बाद अपनी यूनिट के अफसरों से मुलाकात की थी.
फारूक अब्दुल्ला व उमर अबदुल्ला के साथ सचिन पायलट.