राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोती डूंगरी गणेश मंदिर से 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' का आगाज, सीएम गहलोत ने भगवान से मांगी 'जीत की गारंटी' - जयपुर से कांग्रेस गारंटी यात्रा

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मंगलवार को राजधानी जयपुर से 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' का आगाज किया. मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद वे राजापार्क स्थित गुरुद्वारा, कृष्ण प्रणामी मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर भी पहुंचे.

Congress Guarantee Yatra Begins from Jaipur
कांग्रेस गारंटी यात्रा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2023, 4:37 PM IST

मोती डूंगरी गणेश मंदिर से 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' का आगाज.

जयपुर.राजस्थान के चुनावी रण में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का सियासी रिवाज बदलने का दावा कर रही कांग्रेस ने मंगलवार को राजधानी जयपुर से 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' का आगाज किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस यात्रा के बहाने राजधानी जयपुर में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का भी विधिवत बिगुल फूंक दिया है. सीएम अशोक गहलोत ने गुलाबी नगरी के प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इस यात्रा का आगाज किया. इसके बाद राजापार्क स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर, राजापार्क स्थित गुरुद्वारा और वैष्णो देवी मंदिर भी पहुंचे. इस यात्रा का शाम को शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर पहुंचने का भी कार्यक्रम है.

जनता माई-बाप है, वो फैसला करेगी : कांग्रेस गारंटी यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहले कांग्रेस ने 10 गारंटी दी थी, जो इम्प्लीमेंट हुई हैं. अब लोगों में विश्वास हो गया है कि जो हम कहते हैं, वो करते हैं. अब हमने 7 गारंटी दी है, अभी चुनावी घोषणा पत्र और आएगा. सरकार ने पांच साल काम किया है, इसलिए लोगों में सत्ताविरोधी लहर नहीं है. 10 गारंटी इतनी शानदार है, जिसमें 25 लाख का बीमा अपने आप में इतिहास बन गया है. अभी इलाज के लिए 25 लाख का बीमा देश में कहीं नहीं है. अब सात गारंटी दी है. उनका प्रचार-प्रसार होगा, लोग उनका विश्लेषण करेंगे. हमने जो काम किया है, उसके आधार पर हम वोट मांगने के हकदार हैं. जनता माई-बाप है, वो फैसला करेगी.

पढ़ें. Rajasthan: कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, राहुल-प्रियंका, गहलोत-पायलट समेत 40 नाम हैं शामिल

राजनीति के जानकर इस यात्रा को कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड के रूप में देख रहे हैं. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी बस में तो कभी कार में सवार दिखे. कई जगहों में उन्होंने पैदल चलकर भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों से मुलाकात भी की. कांग्रेस गारंटी यात्रा में चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से आमजन के लिए घोषित की गई 7 गारंटियों का आमजन में प्रचार-प्रसार किया जाएगा और इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस के लिए वोट मांगे जाएंगे.

इन विधानसभा क्षेत्रों में किया चुनाव प्रचार :कांग्रेस गारंटी यात्रा का आगाज मोती डूंगरी गणेश मंदिर से किया गया. यह इलाका मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. इसके बाद यह यात्रा राजापार्क पहुंची, जो आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यात्रा में शामिल अन्य नेता आदर्श नगर से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान के कार्यालय भी पहुंचे. इसी तरह इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हवा महल और किशनपोल विधानसभा इलाके में भी पार्टी के प्रचार अभियान का आगाज किया.

कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड :इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की दिशा में आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा दिवंगत आचार्य धर्मेंद्र की पुत्रवधु हैं. इस यात्रा का आगाज मोती डूंगरी गणेश मंदिर से करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कृष्ण प्रणामी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर और राजापार्क गुरुद्वारा पहुंचे. इसके अलावा चुनाव से ठीक पहले अजमेर की साध्वी अनादि सरस्वती को भी कांग्रेस ज्वाइन करवाई गई है, जो शहीद हेमू कालानी की पोती हैं.

पढ़ें. कांग्रेस की 7 गारंटियों पर भाजपा का हमला, कहा- गहलोत सरकार को अपने 5 साल का पेश करना चाहिए था रिपोर्ट कार्ड

मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर खास ध्यान :कांग्रेस गारंटी यात्रा के आगाज के मौके पर निकाले जा रहे रोड शो से मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर विशेष फोकस किया गया है. आदर्श नगर मुस्लिम बाहुल्य सीट है, जहां से कांग्रेस ने रफीक खान को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा परकोटे की हवामहल और किशनपोल विधानसभा सीट भी मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है. हवामहल से आरआर तिवाड़ी और किशनपोल से अमीन कागजी को कांग्रेस ने टिकट दिया है.

रोड शो से आमजन को साधा :यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अन्य नेताओं के साथ कई जगहों पर पैदल चले, जबकि बाकि सफर बस और कार में तय किया गया. इसके जरिए राजधानी जयपुर के मतदाताओं को साधने का भी प्रयास किया गया. कई जगहों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर कांग्रेस गारंटी यात्रा का स्वागत किया. पूरे रास्ते में लोग हाथ में मालाएं, पुष्प और कांग्रेस के बैनर-पोस्टर लेकर खड़े रहे.

गिग वर्कर्स से मिले सीएम से :इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने डिलीवरी पार्टनर्स से भी मुलाकात की. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने गिग वर्कर्स एक्ट बनाया है. दुनियाभर में इससे राजस्थान का नाम हुआ है. अब इस तरह का एक्ट सभी राज्यों में बनने की भी मांग की जा रही है. दुनियाभर में भी ऐसे एक्ट बनने की बात कही जा रही है. सामाजिक सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार ने लगातार प्रयास किए हैं. किसानों के लिए अलग बजट पेश किया है.

पढ़ें. मल्लिकार्जुन खड़गे ने की सीएम गहलोत की तारीफ, बोले गहलोत नहीं रखते हैं किसी से दुश्मनी

ये नेता भी रहे मौजूद :कांग्रेस गारंटी यात्रा के आगाज के मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भंवर जितेंद्र सिंह, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा, आदर्श नगर से प्रत्याशी रफीक खान, सह प्रभारी अमृता धवन और काजी निजामुद्दीन सहित कई नेता मौजूद रहे.

यह हैं कांग्रेस की सात गारंटी

  1. गृह लक्ष्मी गारंटी के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे.
  2. गोधन गारंटी के तहत पशुपालकों से 2 रुपए किलो में गोबर खरीदकर उससे जैविक खाद बनाया जाएगा.
  3. फ्री लैपटॉप गारंटी के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को लैपटॉप और टैबलेट देने का वादा किया है.
  4. आपदा राहत की गारंटी के तहत प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को 15 लाख का आपदा बीमा देने का वादा किया है.
  5. ओपीएस की गारंटी के तहत ओपीएस के लिए कानून बनाने का वादा किया है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले ओपीएस लागू की है.
  6. हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी का वादा भी किया गया है.
  7. 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की भी कांग्रेस ने गारंटी दी है. 1.04 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details