जयपुर.राजस्थान के चुनावी रण में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का सियासी रिवाज बदलने का दावा कर रही कांग्रेस ने मंगलवार को राजधानी जयपुर से 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' का आगाज किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस यात्रा के बहाने राजधानी जयपुर में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का भी विधिवत बिगुल फूंक दिया है. सीएम अशोक गहलोत ने गुलाबी नगरी के प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इस यात्रा का आगाज किया. इसके बाद राजापार्क स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर, राजापार्क स्थित गुरुद्वारा और वैष्णो देवी मंदिर भी पहुंचे. इस यात्रा का शाम को शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर पहुंचने का भी कार्यक्रम है.
जनता माई-बाप है, वो फैसला करेगी : कांग्रेस गारंटी यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहले कांग्रेस ने 10 गारंटी दी थी, जो इम्प्लीमेंट हुई हैं. अब लोगों में विश्वास हो गया है कि जो हम कहते हैं, वो करते हैं. अब हमने 7 गारंटी दी है, अभी चुनावी घोषणा पत्र और आएगा. सरकार ने पांच साल काम किया है, इसलिए लोगों में सत्ताविरोधी लहर नहीं है. 10 गारंटी इतनी शानदार है, जिसमें 25 लाख का बीमा अपने आप में इतिहास बन गया है. अभी इलाज के लिए 25 लाख का बीमा देश में कहीं नहीं है. अब सात गारंटी दी है. उनका प्रचार-प्रसार होगा, लोग उनका विश्लेषण करेंगे. हमने जो काम किया है, उसके आधार पर हम वोट मांगने के हकदार हैं. जनता माई-बाप है, वो फैसला करेगी.
राजनीति के जानकर इस यात्रा को कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड के रूप में देख रहे हैं. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी बस में तो कभी कार में सवार दिखे. कई जगहों में उन्होंने पैदल चलकर भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों से मुलाकात भी की. कांग्रेस गारंटी यात्रा में चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से आमजन के लिए घोषित की गई 7 गारंटियों का आमजन में प्रचार-प्रसार किया जाएगा और इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस के लिए वोट मांगे जाएंगे.
इन विधानसभा क्षेत्रों में किया चुनाव प्रचार :कांग्रेस गारंटी यात्रा का आगाज मोती डूंगरी गणेश मंदिर से किया गया. यह इलाका मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. इसके बाद यह यात्रा राजापार्क पहुंची, जो आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यात्रा में शामिल अन्य नेता आदर्श नगर से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान के कार्यालय भी पहुंचे. इसी तरह इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हवा महल और किशनपोल विधानसभा इलाके में भी पार्टी के प्रचार अभियान का आगाज किया.
कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड :इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की दिशा में आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा दिवंगत आचार्य धर्मेंद्र की पुत्रवधु हैं. इस यात्रा का आगाज मोती डूंगरी गणेश मंदिर से करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कृष्ण प्रणामी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर और राजापार्क गुरुद्वारा पहुंचे. इसके अलावा चुनाव से ठीक पहले अजमेर की साध्वी अनादि सरस्वती को भी कांग्रेस ज्वाइन करवाई गई है, जो शहीद हेमू कालानी की पोती हैं.