राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

rajasthan assembly election 2023: सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ले रहे फीडबैक, सचिन पायलट से की मुलाकात - सीनियर नेताओं से की मुलाकात

राजस्थान के चुनावी साल में सत्ताधारी कांग्रेस अपने सभी कील कांटे दुरुस्त करने में जुटी हुई है. इसीलिए नए सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ पिछले 24 घंटे से प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों तथा कार्यकताओं से मुलाकात करके फीडबैक ले रहे हैं.

rajasthan assembly election 2023
सहप्रभारी वीरेंद्र राठौड़ ले रहे फीडबैक

By

Published : Apr 28, 2023, 4:01 PM IST

सहप्रभारी वीरेंद्र राठौड़ ले रहे फीडबैक

जयपुर.वीरेंद्र सिंह राठौड़ को राजस्थान कांग्रेस का सह प्रभारी बनाया गया है और वह अभी राजस्थान के दौरे पर हैं. बीते 24 घंटे से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता, विधायक और नेता उनसे मुलाकात कर फीडबैक देने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नए सहप्रभारी ने गुरुवार को सचिन पायलट से मुलाकात की है. हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातें हुई यह तो साफ नहीं हुआ. बहरहाल वीरेंद्र सिंह ने इतना जरूर कहा कि कार्यकर्ताओं से उन्हें अच्छे फीडबैक मिले हैं.

ये भी पढ़ेंःविधायकों के फीडबैक के बाद आज कांग्रेस के सभी नेता जयपुर तलब, कैसे हो सरकार रिपीट मुद्दे पर मंथन

सीनियर नेताओं से की मुलाकातः उन्होंने देर रात तक सीनियर नेताओं और पार्टी वर्कर के साथ मुलाकात की. यहां से वीरेंद्र सिंह बीकानेर के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वह करणी माता के दर्शन करने के बाद शनिवार को डूंगरगढ़ में एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले जयपुर में मीडिया से बात करते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार आम आदमी के जीवन में कैसे बेहतरी लाए इसके लिए काम कर रही है. बीते 5 सालों में कांग्रेस की सरकार ने जो जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिए राजस्थान की जनता को राहत दी है वह सबके सामने है.

राजस्थान की जनता कांग्रेस को समर्थन देगीःउन्होंने उम्मीद जताई कि योजनाओं को देखते हुए राजस्थान की जनता कांग्रेस पार्टी को चुनाव में समर्थन देगी. इसके साथ ही राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार का मसला है और हम सभी साथियों को साथ लेकर संगठन और सरकार में आगे बढ़ने का काम करेंगे. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह मसला कांग्रेस परिवार का मामला है और हम इसे कांग्रेस परिवार में ही सुलझा लेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details