जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों के नामांकन का दौर सोमवार से शुरू हो जाएगा. हालांकि, राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने सभी विधानसभा सीटों पर चुनावी पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन प्रचार को लेकर रणनीति और उस रणनीति को अमल में लाने में जरूर जुटे हैं. इसी कड़ी में सत्ताधारी कांग्रेस ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर अपना कैंपेन शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने इस बार चुनावी नारा दिया है कि 'काम किया है दिल से, कांग्रेस फिर से.' अब इसी नारे पर एक रैप सॉन्ग भी तैयार किया गया है, जिसे खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.
प्रदेश कांग्रेस के नारे को लेकर बनाए गए इस रैप सॉन्ग में राजस्थानी अंदाज नजर आ रहा है. इसमें राजस्थानी बोली को इस्तेमाल किया गया है, ताकि जनसभाओं के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सके. एक मिनट एक सेकंड के इस रैप सॉन्ग की शुरुआत में बीते दिनों कांग्रेस सरकार की ओर से चलाए गए महंगाई राहत कैंप में वितरित किए गए गारंटी कार्ड के साथ बुजुर्ग, युवा, महिला-पुरुष हर वर्ग को दिखाते हुए जन की जीत, कांग्रेस रिपीट टैगलाइन दी है.