राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : 'काम किया दिल से, राजस्थान में कांग्रेस फिर से...' CM गहलोत ने शेयर किया चुनावी रैप सॉन्ग - Congress Rap Song

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियां बताते हुए एक रैप सॉन्ग तैयार किया गया है. इसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया है.

Rajasthan Election Rap Song
Rajasthan Election Rap Song

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2023, 8:01 PM IST

जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों के नामांकन का दौर सोमवार से शुरू हो जाएगा. हालांकि, राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने सभी विधानसभा सीटों पर चुनावी पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन प्रचार को लेकर रणनीति और उस रणनीति को अमल में लाने में जरूर जुटे हैं. इसी कड़ी में सत्ताधारी कांग्रेस ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर अपना कैंपेन शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने इस बार चुनावी नारा दिया है कि 'काम किया है दिल से, कांग्रेस फिर से.' अब इसी नारे पर एक रैप सॉन्ग भी तैयार किया गया है, जिसे खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.

प्रदेश कांग्रेस के नारे को लेकर बनाए गए इस रैप सॉन्ग में राजस्थानी अंदाज नजर आ रहा है. इसमें राजस्थानी बोली को इस्तेमाल किया गया है, ताकि जनसभाओं के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सके. एक मिनट एक सेकंड के इस रैप सॉन्ग की शुरुआत में बीते दिनों कांग्रेस सरकार की ओर से चलाए गए महंगाई राहत कैंप में वितरित किए गए गारंटी कार्ड के साथ बुजुर्ग, युवा, महिला-पुरुष हर वर्ग को दिखाते हुए जन की जीत, कांग्रेस रिपीट टैगलाइन दी है.

पढ़ें. रिलीज हुआ Mrs Gehlot का दूसरा Folk Song, मां को समर्पित किया मेरी बन्नो तुझे खूब सजाऊं गीत

'कांग्रेस फिर से' को हैश टैग भी किया:आगे सॉन्ग में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दिए गए 500 रुपए के गैस सिलेंडर, 100 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को दी गई 2000 यूनिट फ्री बिजली, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए 'फिर से कांग्रेस करेगी वो सब, अभी तक जो किया वो देखता है सारा जग' सॉन्ग की लाइनों के जरिए जन-जन से जुड़ने की कोशिश की है. कांग्रेस के राजनेता भी इस सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए लिखा है कि 'ये है राजस्थान का गीत, कांग्रेस की फिर से जीत'. साथ ही इसमें 'कांग्रेस की 7 गारंटी' और 'कांग्रेस फिर से' को हैश टैग भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details