राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'चिरंजीवी योजना में 25 से बढ़ाकर 50 लाख का बीमा का वादा', CM गहलोत ने बताया कारण - Chiranjeevi scheme in Congress Manifesto

राजस्थान के चुनावी रण में दोनों ही पार्टियां आखिरी दम तक वोटर्स को लुभाने में जुटी है. सत्ताधारी कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र (जन घोषणा पत्र-2) में चिरंजीवी योजना के तहत बीमा राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसका कारण बताया है.

Rajasthan Congress manifesto
Rajasthan Congress manifesto

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2023, 10:02 AM IST

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में प्रचार रथ का पहिया थमने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस आखिरी दम तक वोटर्स का मन टटोलकर उनका मूड बदलने की कोशिश में जुटी है. 25 नवंबर को होने वाले मतदान से ठीक पहले कांग्रेस से 21 नवंबर को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे जन घोषणा पत्र-2 नाम दिया गया है. इसमें एक घोषणा यह भी है कि कांग्रेस की सत्ता में वापसी पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत बीमा राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया जाएगा. अब मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर इसका कारण बताया है.

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि नेशनल हेल्थ एकाउंट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे देश में हर वर्ष 6.3 करोड़ परिवार को बीमारी के खर्च के कारण गरीबी से जूझना पड़ता है. इसमें अधिकांश मरीज गंभीर बीमारियों के होते हैं. इसके इलाज में बड़ी राशि खर्च होती है. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई भी एक बड़ा मुद्दा था, जिसमें महंगे इलाज का खर्च एक महत्वपूर्ण कारक है.

पढ़ें. राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 'सात गारंटी' और जातीय जनगणना समेत किए ये बड़े वादे

बीमारी में दांव पर नहीं लगे भविष्य :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा कि इसी को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि 25 लाख रुपए का बीमा भी कम है. अब चिरंजीवी बीमा योजना का दायरा बढ़ाकर 50 लख रुपए करने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है, ताकि कोई भी परिवार बीमारी के खर्च के चलते गरीब न हो. किसी परिवार को अपने घर, जेवर, जमीन गिरवी रखकर, अपना भविष्य दांव पर न लगाना पड़े.

राहुल गांधी ने सभाओं में कहा 25 लाख कम है :राजस्थान में अपनी चुनावी सभाओं में राहुल गांधी कांग्रेस की सात गारंटियों और पांच साल में लागू की गई योजनाओं की प्रशंसा कर रहे हैं. हालांकि, इन सभाओं में वे यह भी कह चुके हैं कि 25 लाख का बीमा कम है. यह कम से कम 50 लाख रुपए होना चाहिए. इसके बाद अब अब चिरंजीवी बीमा योजना का दायरा बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details