जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में प्रचार रथ का पहिया थमने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस आखिरी दम तक वोटर्स का मन टटोलकर उनका मूड बदलने की कोशिश में जुटी है. 25 नवंबर को होने वाले मतदान से ठीक पहले कांग्रेस से 21 नवंबर को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे जन घोषणा पत्र-2 नाम दिया गया है. इसमें एक घोषणा यह भी है कि कांग्रेस की सत्ता में वापसी पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत बीमा राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया जाएगा. अब मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर इसका कारण बताया है.
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि नेशनल हेल्थ एकाउंट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे देश में हर वर्ष 6.3 करोड़ परिवार को बीमारी के खर्च के कारण गरीबी से जूझना पड़ता है. इसमें अधिकांश मरीज गंभीर बीमारियों के होते हैं. इसके इलाज में बड़ी राशि खर्च होती है. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई भी एक बड़ा मुद्दा था, जिसमें महंगे इलाज का खर्च एक महत्वपूर्ण कारक है.