जयपुर.राजस्थान में अगले माह विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में चुनावी तैयारियों के बीच टिकट वितरण को लेकर भी कवायद तेज हो गई. साथ ही गहलोत और पायलट के बीच जारी शीत युद्ध भी फिलहाल शांत है. चुनाव के समय क्या होगा, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन वर्तमान में दोनों ही नेता साथ मिलकर चुनाव लड़ने और जीतने की बात कर रहे हैं. प्रत्याशियों के नामों को लेकर भी मंथन का दौर जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली में शनिवार से होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी बैठक में पहली सूची पर मुहर लग सकती है. इससे पहले शुक्रवार को जयपुर स्थित कांग्रेस वॉर रूम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. इसके इतर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ भी टिकट समेत अन्य अहम विषयों पर चर्चा की थी.
गहलोत बोले- हम साथ-साथ हैं :वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी साफ कर दिया है कि पार्टी को गुट नहीं, बल्कि जिताऊ प्रत्याशी चाहिए. गहलोत ने कहा कि 5 साल में क्या हुआ? क्या नहीं, यह अलग बात है और हर राजनीतिक दल में ऐसी छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं. अब हम चाहते हैं कि सारी पुरानी बातें भूलकर मैरिट के आधार पर टिकट फाइनल हों. सीएम ने कहा कि टिकट केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा. भले ही वो किसी भी गुट से क्यों न ताल्लुक रखता हो.
हालांकि, इस बीच उन्होंने दबी जुबान ही सही 2020 के पायलट की बगावत के घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अब हम सब कुछ भूलकर केवल चुनाव जीतने पर फोकस कर रहे हैं. हम सभी निष्पक्ष होकर चुनाव लड़ेंगे और निष्पक्ष होकर प्रत्याशियों का चयन करेंगे, क्योंकि हमें कोई भ्रम नहीं है और हम अच्छे से जानते हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी कामयाब होगा, तभी हमारी सरकार बनेगी.