राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बोले-'इनके नेताओं को सिर्फ युवराज की फिक्र' - हवामहल में जनसभा को अनुराग ठाकुर ने किया संबोधित

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को जयपुर में हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत बालमुकुंदाचार्य के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बाड़ी से बीजेपी प्रतयाशी गिर्राज मलिंगा पर दलित कर्मचारी के साथ मारपीट के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो साल कार्रवाई क्यों नही की, क्योंकि तब वो कांग्रेस में थे इसलिए ?.

Rajasthan assembly Election 2023
कांग्रेस पर बरसे अनुराग ठाकुर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 10:40 PM IST

जयपुर.केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को जयपुर के दौरे पर रहे. हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महंत बालमुकुंदाचार्य के समर्थन में अनुराग ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर दी. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सरकार को कानून व्यवस्था, तुष्टिकरण, महिला अत्याचार, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले में जम कर घेरा.

बाड़ी से भाजपा प्रत्याशी गिर्राज मलिंगा को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के नेता भाजपा प्रत्याशी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन दो साल से खामोश क्यों थे ? कार्रवाई क्यों नही की, क्योंकि तब वो कांग्रेस में थे इसलिए?. अनुराग ने कहा कि भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट रही.

पढ़ें:जैसलमेर में गरजे जेपी नड्डा, बोले -देवतुल्य राजस्थान को लगा गहलोत सरकार के नाम का ग्रहण

राजस्थान में कानून व्यवस्था खराब : अनुराग ने कहा कि "आज प्रदेश में महिलाएं घर, बाजार, अस्पताल, खेत और सड़क पर कहीं भी सुरक्षित नहीं है. न्याय की गुहार लगाने पुलिस थानों में पहुंचने पर वहां भी रिश्वत के रूप में महिलाओं की अस्मत मांगी जा रही है. कांग्रेस प्रदेश की जनता को गारंटियों के नाम पर गुमराह करती है, जबकि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शव ढंकने के लिए कफन का कपड़ा तक नहीं है, इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा ?."

अपराधों पर नकेल कसने में नाकाम: उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार महिला अपराधों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हुई है. महिला अपराधों के बारे में सवाल पूछने पर सदन में कांग्रेस के मंत्री राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर ठहाके लगाते हैं. प्रदेश के भीलवाड़ी में एक मासूम के साथ गैंग रेप के बाद टुकडे़ करके भट्टी में डाल दिया जाता है. वहीं नादौती में एक विवाहिता को गैंगरेप के बाद गोली मार दी जाती है और चेहरे पर तेजाब डालकर शव को कुएं में डाल दिया जाता है. राजधानी के हरमाड़ा में चलती बस में महिला के साथ गैंगरेप किया जाता है और बेहोशी की हालत में घर के नजदीक फेंक गए. प्रदेश में बढ़ रही ऐसी घटनाओं के बाद अब कोई छात्रा या महिला घर से निकलने के बाद सुरक्षित महसूस नहीं करती. अनुराग ने कहा कि 'बहन-बेटियों पर अत्याचार तब ही रुकेगा, जब यहां से कांग्रेस की विदाई होगी.'

कांग्रेस नेताओं को युवराज की चिंता: मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में अपनी तिजोरी भरने के लिए कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों ने पेपर लीक माफियाओं को बढ़ावा दिया, जिससे प्रदेश के 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट हो गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को युवाओं की चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ एक 'युवराज' की चिंता है. प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है. युवाओं और किसानों सहित महिलाओं में इस सरकार के प्रति रोष व्याप्त है.

पढ़ें:PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में आमजन सुरक्षित नहीं, कुर्सी बचाने में जुटी रही सरकार

किसानों के साथ छलावा:अनुराग ठाकुर ने कहा कि "राजस्थान में पिछले चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफी का वादा करते हैं और पांच साल राज करने के बावजूद कांग्रेस सरकार की ओर से कर्जा माफी तो दूर बल्कि कर्ज नहीं चुका पाने पर 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन कुर्क कर दी गई. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ही काले कारनामों वाली लाल डायरी का पार्ट-दो भी जनता के सामने आ गया है, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं कि लाल डायरी में कुछ नहीं है, जबकि लाल डायरी में प्रदेश कांग्रेस सरकार के काले कारनामे छिपे हुए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details