जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चरम पर पहुंच चुकी हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने जहां राजस्थान में डेरा डाल दिया है, तो वहीं कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता भी लगातार प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियों में भाग ले रहे हैं और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सोमवार और मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती व दुष्यंत चौटाला का राजस्थान दौरा है. ये सभी नेता रैली और रोड शो के जरिए चुनावी हवा को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे.
सियासी रण में गरजेंगे ये स्टार प्रचारक : मरुधरा के रण में बीजेपी के 12 से ज्यादा नेता राजस्थान में डेरा डाले हुए हैं. कुछ नेता राजस्थान में ठहरे हुए तो कुछ हर दिन सभाओं के लिए राजस्थान पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की सभाएं और दौरे लगभग हर दिन बन रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान में लगातार चुनावी सभाएं कर रहीं हैं.
पीएम मोदी और अमित शाह दो दिन राजस्थान में : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को बीकानेर में और 21 नवंबर को जयपुर में रोड शो करेंगे. इस दौरान बीकानेर में नो फ्लाइंग जोन रखा गया है, साथ ही धारा 144 लागू की गई है. 20 नवंबर को सुबह 10:30 बजे वो पाली के ओम आश्रम जाडन और दोपहर 1:30 हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गांधी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम से नए बने पाली संभाग की 13 विधानसभा सीटों पर प्रभाव नजर आएगा. प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा में दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं बीस मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद शाम 4 बजे वो बीकानेर में रोड शो करेंगे. इसी तरह से 21 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे अंता बारां की अनाज मंडी में, दोपहर 12 बजे कोटा के दशहरा मैदान में, दोपहर 2 बजे सिद्धार्थ सिटी करौली में जनसभा को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं, शाम 4 बजे वे जयपुर के चार दिवारी क्षेत्र में रोड शो करेंगे.
अमित शाह इन जगहों पर करेंगे आम सभा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 नवंबर को सुबह 11 बजे किशनगढ़ बांस, तिजारा, मुंडावर और बानसूर में आम सभा करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे नीम का थाना में उनकी आम सभा होगी. शाम 4 बजे वो सवाई माधोपुर में रोड शो करेंगे. इसके बाद 22 नवंबर को सुबह जैतारण में 1 बजे और 2:30 बजे रानीवाड़ा में आम सभा करेंगे. वहीं, शाम 4 बजे वो सिरोही में रोड शो करेंगे. 23 नवंबर को सुबह 10:30 पर निंबाड़ा और 1:30 पर सांगानेर में उनका रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है.
पढ़ें :'PM मोदी की मनगढ़ंत बातों का मेरे पास कोई जवाब नहीं', लाल डायरी मुद्दे पर बोले वैभव गहलोत
जेपी नड्डा आज उदयपुर में : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को उदयपुर में रोड शो करेंगे. इससे पहले दोपहर 1 बजे वो राजसमंद में आम सभा करेंगे. 21 नवंबर को सुबह 11 बजे धोद और दोपहर 1 बजे फतेहपुर में आमसभा करेंगे. वहीं, दोपहर 3 बजे श्रीडूंगरगढ़ में वो आमसभा को संबोधित करते नजर आएंगे. 22 नवम्बर को वो सुबह 11 बजे दांतारामगढ़ और दोपहर 1 बजे बामनवास में आमसभा करते दिखेंगे.