राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान को लेकर दिल्ली में कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक, पार्टी की अगली सूची पर टिकी निगाहें

राजस्थान को लेकर कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हो चुकी है. इस बैठक के बाद अब कांग्रेस की अगली सूची को लेकर पार्टी नेताओं में इंतजार बढ़ गया है.

Rajasthan assembly Election 2023
कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान को लेकर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक सोमवार को दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय पर हुई. बैठक में राजस्थान विधानसभा की 70 सीटों पर चर्चा होने की जानकारी मिली है. इस बैठक के बाद कांग्रेस की अगली सूची का इंतजार शुरू हो गया है.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बैठक में बाकी बचे 105 नामों में से 70 पर चर्चा हुई है, लेकिन कई सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा समेत सभी नेता एआईसीसी मुख्यालय से बाहर निकल चुके हैं. इस बैठक के बाद कांग्रेस की अगली सूची को लेकर पार्टी नेताओं की धड़कनें तेज हो गई हैं, हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि सूची अभी फाइनल नहीं हुई है और एक बार फिर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक होगी. सूत्रों की मानें तो कई सीटों पर टिकटों को लेकर विवाद की स्थिति है, नेताओं में आपसी सहमति नहीं बन पा रही है.

पढ़ेंः Rajasthan assembly Election 2023 : CPIM ने 17 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, कांग्रेस से समझौते पर यह बोले कॉमरेड अमराराम

अभी महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौर समेत करीब दो दर्जन से ज्यादा ऐसे नाम हैं, जहां के प्रत्याशियों को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. कारण साफ है कि अगर इन विवादित सीटों पर समझाइश और उसके साथ टिकट नहीं जारी किए गए तो कांग्रेस को आपसी खेमेबाजी का खामियाजा भी चुनाव में उठाना पड़ सकता है. बता दें कि कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की तीन सूचियां जारी कर चुकी है. इनमें पार्टी की ओर से अब तक 95 सीटों पर नामों का ऐलान किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details