जयपुर.राजस्थान में ब्लॉक कांग्रेस की ओर से चल रहे कांग्रेस पार्टी के टिकटार्थियों के नाम लेने का सिलसिला बुधवार को पूरा हुआ. शहर की 8 विधानसभा क्षेत्र में सांगानेर से 25, सिविल लाइन से 4, किशनपोल से 12, हवामहल से 18, मालवीय नगर से 25, आदर्श नगर से 6, विद्याधर नगर से 17, बगरू से 43 यानी कुल 146 कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन प्राप्त हुए.
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में प्राप्त आवेदनों की जांच कर आगामी 3 दिनों में प्रदेश कांग्रेस की ओर से नियुक्त चुनाव कमेटी प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और मंत्री साले मोहम्मद से चर्चा कर उम्मीदवारों के संभावित पैनल तैयार करेंगे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस को सौंपे जाएंगे. जिन दावेदारों ने किसी कारणवश ब्लॉक की बैठक में आवेदन जमा नहीं कराए, वे भी 25 और 26 अगस्त के बीच में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में जमा कर सकते हैं.
पढ़ें. सरदारपुरा से प्रत्याशी बनेंगे सीएम अशोक गहलोत, ब्लॉक कमेटी ने प्रस्ताव किया पारित
प्रमुख रूप से ये हैं दावेदारों
- सांगानेर : पुष्पेंद्र भारद्वाज, सीताराम शर्मा नेहरू, विष्णु लाटा, रामेश्वर नेताजी विभूतिभूषण, पप्पू लाल प्रजापति, धर्म सिंह सिंघानिया.
- हवामहल : महेश जोशी, ब्रजकिशोर शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, सुनील शर्मा, रोहित जोशी, रूबी खान, कविता मिश्रा, अनवर अहमद, आलोक पारीक, पौरुष भारद्वाज.
- सिविल लाइन :प्रताप सिंह खाचरियावास, राजकुमार शर्मा, राजेश कर्नल, ओम राजोरिया.
- किशनपोल : अमीनुद्दीन कागजी, आयशा सिद्दीकी, ज्योति खंडेलवाल, इकबाल खान, राजू खान.
- मालवीय नगर :अर्चना शर्मा, राजीव अरोड़ा, महेश शर्मा, पवन गोयल, संजय बापना, कमल शर्मा, सुशील शर्मा, संगीता गर्ग, विचार व्यास, विमल यादव, रोमा जैन, महावीर सोगानी, गिरीश पारीक.
- बगरू : गंगा देवी, लीलावती वर्मा, तारा बेनीवाल, राजेश जाजोरिया, आशा सिंहवाडिया, रुक्मणी सोयल, सतवीर आलोरिया, दीपक डंडोरिया.
- विधाधर नगर : सीताराम अग्रवाल, मंजू शर्मा, सुशील पारीक, शशि गुप्ता, हरेंद्रसिंह जादौन, महेश सिंह खेड़ी, सत्येंद्र सिंह राघव, प्रदीप तिवाड़ी.
- आदर्श नगर : विधायक रफीक खान, जाकिर गुडएज, इमरान कुरेशी, उमरदराज.