राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Etv भारत की खबर का असर, बीजेपी ने संकल्प पत्र से हटाया कांग्रेस नेता ममता शर्मा का नाम

BJP releases Sankalp Patra, ईटीवी भारत राजस्थान की खबर का बड़ा असर हुआ है. बीजेपी ने अपनी गलती को सुधारते हुए संकल्प पत्र से कांग्रेस नेता ममता शर्मा का नाम हटा दिया है.

BJP removed Mamta Sharma Name from Sankalp Patra
बीजेपी ने संकल्प पत्र से हटाया कांग्रेस नेता ममता शर्मा का नाम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 9:52 AM IST

जयपुर. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में शामिल सदस्यों के नाम में एक नाम ममता शर्मा का हटा दिया है. ममता शर्मा कुछ दिनों पहले ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुईं हैं, जिनका नाम बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र तैयार करने वाली समिति के सदस्य में डाल दिया था. ईटीवी भारत राजस्थान ने बीजेपी के संकल्प पत्र में कांग्रेस नेता की भूमिका को लेकर सवाल उठाया था, जिसके बाद बीजेपी ने अपनी भूल को सुधारते हुए गुरुवार देर रात को ही संकल्प पत्र समिति सदस्यों में से ममता शर्मा का नाम हटा दिया.

हटा दिया ममता शर्मा का नाम :बता दें कि गुरुवार को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी घोषणा पत्र, जिसे संकल्प पत्र नाम दिया गया था, जारी किया था. इस संकल्प पत्र में समिति के सदस्यों में कांग्रेस की नेता ममता शर्मा का भी नाम था. इसके बाद यह सवाल उठ रहे थे कि बीजेपी ने ममता शर्मा का नाम भूलवश डाला है या फिर ममता शर्मा के ऐसे प्रमुख सुझाव रहे हैं, जिसकी वजह से उनके नाम को शामिल किया गया है. ईटीवी भारत के सवाल उठाने के बाद बीजेपी ने अपनी भूल को सुधारते हुए संकल्प पत्र में से ममता शर्मा के नाम को हटा दिया है. हालांकि, ये डिजिटल कॉपी से नाम हटाए गए हैं. हार्ड कॉपी बांटी जा चुकी है, उससे ये नाम नहीं हटा है.

पढे़ं. बीजेपी के संकल्प पत्र में कांग्रेस नेता की भूमिका ,भाजपा छोड़ कांग्रेस में गई ममता शर्मा का संकल्प पत्र समिति सदस्य में नाम

21 दिन पहले कांग्रेस में हुईं शामिल :दरअसल 17 अगस्त को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से संकल्प पत्र तैयार करने के लिए 25 सदस्य समिति का गठन किया था. समिति सदस्यों में एक नाम पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग ममता शर्मा का भी था. समिति के गठन के समय ममता शर्मा बीजेपी में थीं, लेकिन समिति के गठन के बाद 25 अक्टूबर को ममता शर्मा भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गईं. इसके बाद जब गुरुवार को भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया तो उसमें सदस्यों की भूमिका कि सूची में ममता शर्मा का भी नाम शामिल किया गया था.

Last Updated : Nov 17, 2023, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details