जयपुर. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में शामिल सदस्यों के नाम में एक नाम ममता शर्मा का हटा दिया है. ममता शर्मा कुछ दिनों पहले ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुईं हैं, जिनका नाम बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र तैयार करने वाली समिति के सदस्य में डाल दिया था. ईटीवी भारत राजस्थान ने बीजेपी के संकल्प पत्र में कांग्रेस नेता की भूमिका को लेकर सवाल उठाया था, जिसके बाद बीजेपी ने अपनी भूल को सुधारते हुए गुरुवार देर रात को ही संकल्प पत्र समिति सदस्यों में से ममता शर्मा का नाम हटा दिया.
हटा दिया ममता शर्मा का नाम :बता दें कि गुरुवार को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी घोषणा पत्र, जिसे संकल्प पत्र नाम दिया गया था, जारी किया था. इस संकल्प पत्र में समिति के सदस्यों में कांग्रेस की नेता ममता शर्मा का भी नाम था. इसके बाद यह सवाल उठ रहे थे कि बीजेपी ने ममता शर्मा का नाम भूलवश डाला है या फिर ममता शर्मा के ऐसे प्रमुख सुझाव रहे हैं, जिसकी वजह से उनके नाम को शामिल किया गया है. ईटीवी भारत के सवाल उठाने के बाद बीजेपी ने अपनी भूल को सुधारते हुए संकल्प पत्र में से ममता शर्मा के नाम को हटा दिया है. हालांकि, ये डिजिटल कॉपी से नाम हटाए गए हैं. हार्ड कॉपी बांटी जा चुकी है, उससे ये नाम नहीं हटा है.