राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023: भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस पर बरसीं ज्योति खंडेलवाल-कहा कांग्रेस में समर्पण भाव से काम करने वालों की हो रही है उपेक्षा - BJP leader Jyoti Khandelwal

Rajasthan assembly Election 2023 राजस्थान में सरकार रिपीट करने का दावा करने वाली गहलोत सरकार को एक और झटका लगा है. ज्योति खंडेलवाल शनिवार को कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं. ज्योति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Rajasthan assembly Election 2023
ज्योति खंडेलवाल ने थामा बीजेपी का दामन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 7:30 PM IST

ज्योति खंडेलवाल ने थामा बीजेपी का दामन

जयपुर.राजस्थान के चुनावी मौसम में कांग्रेस की एक और नेता ने हाथ का साथ छोड़कर 'कमल' के समर्थन में आ गई हैं. पार्टी के सीनियर नेता भाजपा के साथ राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम शनिवार को जयपुर में हुआ, जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की करीबी पूर्व मेयर और जयपुर लोकसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं ज्योति खंडेलवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया. भाजपा में शामिल होते ही ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. ज्योति खंडेलवाल ने ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह फेल रही है.

कार्यकर्ताओं की अनदेखी:ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी हो रही है. कांग्रेस में लगातार पार्टी के लिए समर्पित और समर्पण भाव से काम करने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से मन विचलित हुआ इसलिए कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हुई हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को सब कुछ देखने के बाद भी खामोश रह कर कोई एक्शन नहीं लेना और कंप्रोमाइज कर लेना ये भी एक बड़ा कारण कांग्रेस छोड़ने का रहा.

पढ़ें:Rajasthan Election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, ज्योति खंडेलवाल और रविंद्र भाटी सहित कई नेता भाजपा में शामिल

बीजेपी में हर वर्ग का रखा जाता है ख्याल: खंडेलवाल ने कहा कि कहा कांग्रेस में एक कार्यकर्ता और पार्षद के रूप में काम किया है. किसी पद पर नहीं होते हुए भी पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया, लेकिन अब वहां निष्ठा और समर्पण भाव से काम करने वालों की जरूरत नहीं है. कांग्रेस में उनकी उपेक्षा होने लगी थी, वहां पर वो पीड़ा महसूस कर रही थी. उन्होंने कहा कि भाजपा वो पार्टी है जो सनातन धर्म को लेकर आगे बढ़ रही है , इस पार्टी में महिलाओं का सम्मान किया जाता है. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग,हर कार्यकर्ता का ध्यान रखा जाता है, बात सुनी जाती है,कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया जाता है, इसलिए वो कांग्रेस छोड़ भाजपा के साथ जुड़ी हैं.

बिना शर्त बीजेपी का दामन थामा: खंडेलवाल ने विधानसभ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि बीजेपी में परिवार के सदस्य के रूप में शामिल हो चुकी हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए वो निष्ठा के साथ काम करेंगी. पार्टी और संगठन जो भी जिम्मेदारी देगी वो मंजूर होगा. खंडेलवाल ने साफ किया कि किसी तरह की शर्त के साथ भाजपा ज्वाइन नहीं की हैं. पार्टी के विचारों और रीति-नीति से प्रभावित होकर शामिल हुई हूं.

पढ़ेंः मेवाड़-वागड़ में बीटीपी-बाप के बढ़ते कदमों से भाजपा और कांग्रेस में चिंता, क्या इस बार भी बदलेंगे सियासी समीकरण ?

कौन हैं ज्योति खंडेलवाल?: बता दें कि ज्योति खंडेलवाल 2009 में जयपुर महापौर के सीधे चुनाव में जीत हासिल कर कांग्रेस की महापौर बनी थी. खंडेलवाल 2019 में जयपुर शहर से कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार भी रही हैं. हालांकि, चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार चुनाव में वो हवामहल सीट से चुनावी दावेदारी भी कर रही थीं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया और फिर से अमीन कागजी को प्रत्याशी घोषित कर दिया, इससे ज्योति काफी नाराज हुई थी. उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से ज्योति नाराज थी, इसी वजह से भाजपा में शामिल हुई हैं. अब अगर भाजपा किशनपोल से उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना तय है, क्योंकि ज्योति खंडेलवाल जयपुर के परकोटा क्षेत्र में रहती हैं . महापौर से पहले दो बार कांग्रेस पार्षद भी रह चुकी हैं .

Last Updated : Oct 28, 2023, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details