जयपुर.राजस्थान के विधानसभा चुनाव में की शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) औपचारिक एंट्री हो गई. भले ही भाजपा और कांग्रेस अभी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में ही उलझे हुए हों, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की भरतपुर जिले की कामां और सीकर की फतेहपुर विधानसभा से प्रत्याशी उतार दिए हैं. फतेहपुर विधानसभा से एडवोकेट जावेद अली खान और कामां विधानसभा से इमरान नवाब को एआईएमआईएम का प्रत्याशी बनाया गया है.
भले ही ओवैसी की पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों के सामने चुनौती पेश करने की बात कर रही हो, लेकिन एआईएमआईएम ने जिन दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतरे हैं, उसे देखकर लगता है कि भाजपा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी पर इसका असर पड़ेगा. क्योंकि एक तो कामां और फतेहपुर दोनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं, तो दूसरा यह दोनों सीटें अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट हैं. जहां कांग्रेस के वर्तमान में कामां से मंत्री जाहिदा और फतेहपुर से हाकम अली अल्पसंख्यक मुस्लिम विधायक हैं.