श्रीगंगानगर में जनसभा के जरिए करेगी चुनावी शंखनाद. जयपुर.राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब महज 6 माह से भी कम का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के साथ अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपनी सक्रियता तेज कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली और पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत के बाद जोश से ओतप्रोत आम आदमी पार्टी ने भी अपनी नजरें अब राजस्थान पर गड़ा दी है. यही वजह है कि तिरंगा यात्रा और शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब आगामी विधानसभा चुनावों का शंखनाद आप पार्टी करने जा रही है.
इसके लिए जिला भी पंजाब से सटा श्रीगंगानगर चुना गया है, जिससे पंजाब में जिस तरह का असर आप पार्टी का रहा उसका लाभ मिल सके. 18 जून यानी रविवार को आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सभा के जरिये आम जनता को संबोधित करेंगे.
पंजाब से सटे श्रीगंगानगर में सभाः दरअसल दिल्ली और पंजाब में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी उत्साहित है. इसी जीत के जोश से ओतप्रोत आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपनी जमीन को मजबूत करने के लिए बड़ी जन सभा करने जा रही है. श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से आप पार्टी चुनाव का आगाज करेगी. आप पार्टी को लगता है कि जिस तरह से पंजाब में जनता ने उन्हें सिर माथे पर बिठाकर सत्ता की चाबी सौंपी , उसी तरह से श्रीगंगानगर से सियासी जमीन को मजबूत करने का लाभ मिल सकता है. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से महज सात किलोमीटर दूर पंजाब है. गंगानगर का काफी कुछ हिस्सा पंजाब से मिलता जुलता है. पंजाब और श्रीगंगानगर के लोगों का आपसी पारिवारिक जुड़ाव भी है. ऐसे में पार्टी की कोशिश होगी कि जिस तरह से पंजाब में सरकार काम कर रही है, उसको गिनाया जाए और आगामी चुनाव में इसका लाभ मिल सके. श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ का इलाका आता है. इन दोनों जिलों में 11 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर आप पार्टी की नजर है.
पढ़ेंः 'आप' का सोलर प्रोजेक्ट को लेकर गहलोत सरकार हमला, कहा- इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी माफ होने के बावजूद वसूली हो रही है
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ का समीकरणःजानकारों की मानें तो आप पार्टी ये मान कर चल रही है कि पंजाब के राजनीतिक हालात का असर भी श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र पर पड़ सकता है. इसी का लाभ लेने के लिए पार्टी ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले पर फोकस किया है. पार्टी की दोनों जिलों की 11 विधानसभा सीटों पर नजर है. इनमें से बीजेपी का पांच सीटों पर कब्ज़ा है तो 4 सीटों पर कांग्रेस काबिज है. वहीं, एक सीट निर्दलीय और एक सीट सीपीआईएम के खाते में है. श्रीगंगानगर की बात करें तो श्रीगंगानगर सीट पर निर्दलीय राजकुमार गौड़ ने जीत हासिल की, जबकि सूरतगढ़ सीट पर बीजेपी के रामप्रताप कासनियां विधायक हैं. इसी प्रकार श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस के गुरमीत सिंह कुन्नर , रायसिंहनगर सीट पर बीजेपी के बलबीर लूथरा , सादुलशहर से कांग्रेस के जगदीश जांगिड़, अनूपगढ़ सीट से बीजेपी की संतोष बावरी विषयक हैं. इसी तरह से हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़ सीट से कांग्रेस के विनोद चौधरी, पीलीबंगा सीट से बीजेपी के धर्मेंद्र मोची, नोहर सीट से कांग्रेस के अमित चाचान, भादरा सीट से सीपीआईएम के बलवान पूनिया और संगरिया सीट से बीजेपी के गुरदीप शाहपीनी विधायक हैं .
ऐतिहासिक महारैली होगीःआम आदमी पार्टी जयपुर लोकसभा अध्यक्ष अर्चित गुप्ता और जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रभारी गिरधारी लाल सेपट ने जयपुर पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर रैली को 18 जून को दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान संबोधित करेंगे. रैली में बिजली, पानी, शिक्षा, पेपर लीक, और भ्रष्टाचार जैसे मूलभूत मुद्दों पर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. गिरधारी लाल सेपट ने कहा कि केजरीवाल की 18 जून को होने वाली रैली केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लिए एक चेतावनी होगी. पेपर लीक जैसी घटनाओं से युवाओं का जो मनोबल टूटा है, उसको लेकर आम आदमी पार्टी गंभीर है और युवाओं के लिए हर सार्थक प्रयास करेगी.
पढ़ेंः Rajasthan Politics : प्रदेश की 200 सीट पर चुनाव लड़ेगी 'आप', 18 जून को होगी महारैली
सेपट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार के खिलाफ अध्यादेश लाकर लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की है. मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल में डालने का काम कर रही है, जो कि एक तरह से लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है . लोकसभा अध्यक्ष अर्चित गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू हैं, ये दोनों ही दल भ्रष्टाचार के मामले में एक दूसरे पर कार्रवाई नहीं करते. वहीं, आम आदमी पार्टी जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने का काम कर रही है और आम आदमी की आवाज बुलंद कर रही है. आने वाले समय में भी राजस्थान के हर संभाग में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी- और कांग्रेस की कारगुजारियों को जनता के सामने रखेगी.