राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के सुशीलपुरा में भाजपा कार्यकर्ता से झगड़ा, तीन युवक शांतिभंग में गिरफ्तार, भाजपा प्रत्याशी ने लगाए यह आरोप - सुशीलपुरा में भाजपा कार्यकर्ता से झगड़ा

Rajasthan Assembly election 2023: राजस्थान के चुनावी रण में आज लोकतंत्र में आहुति का पर्व है. राजधानी जयपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है. इस बीच सिविल लाइन्स के सुशीलपुरा में भाजपा कार्यकर्ता से झगड़े का मामला सामने आया है. जिसमें तीन युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

BJP candidate from Civil lines in Jaipur
भाजपा प्रत्याशी ने लगाए यह आरोप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 2:03 PM IST

झगड़े की बात पर भाजपा प्रत्याशी ने लगाए ये आरोप

जयपुर. राजस्थान के सियासी रण में आज लोकतंत्र के पर्व में आहुति का दिन है. राजधानी जयपुर में सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ और ज्यादातर बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के सुशीलपुरा में एक बूथ के पास भाजपा कार्यकर्ता से झगड़े का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची सोडाला थाना पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

दरअसल, सुशीलपुरा के बूथ संख्या 157 पर कुछ लोगों का भाजपा कार्यकर्ता दीपक शर्मा के साथ झगड़ा हो गया. जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल का कहना है कि सुशीलपुरा में झगड़े की सूचना मिलने पर सोडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और तीन युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनका यह भी कहना है कि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.

पढ़ें:Rajasthan : उदयपुर और झालावाड़ जिले में मतदान करने पहुंचे दो बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत

दूसरी तरफ भाजपा का आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ता दीपक शर्मा के साथ मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया गया. सिविल लाइन्स से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा का कहना है कि जिस तरह की गुंडागर्दी की हरकतें कहीं-कहीं सामने आ रही हैं. प्रशासन को और चुनाव आयोग को ध्यान देकर उसे रोकना चाहिए. इससे गलत मैसेज जाता है और लोगों में उग्रता भी बढ़ती है. उनका कहना है कि चुनाव आयोग को शिकायतें लगातार चल रही हैं. जब भी कोई बात आती है. उन्हीं को शिकायत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details