जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज बजट पास करने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर नाराजगी जताते हुए जमकर बरसे. गहलोत ने कहा कि उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से ट्रेनिंग लेते हैं. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि स्पेशल ड्राइंग फैसिलिटी क्या होती है. उन्होंने कहा कि स्पेशल ड्राइंग फैसिलिटी कोविड-काल में प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों को दी थी,जो सभी राज्य इस्तेमाल करते हैं.
ट्रेजरी सिस्टम बदलने के लिए केंद्र को भेजा है प्रस्तावः आरबीआई ने भी स्पेशल ड्राइंग फैसिलिटी इस्तेमाल करना बुद्धिमतापूर्ण माना है, क्योंकि इसमें ब्याज काफी कम लगता है. गहलोत ने कहा कि ट्रेजरी सिस्टम को बदलने के लिए हमने केंद्र सरकार को प्रपोजल जरूर भेजा है, लेकिन जब तक केंद्र सरकार अनुमति नहीं देगी हम ट्रेजरी सिस्टम को समाप्त नहीं कर सकते. गललोत बोले भले ही बजट आज पास हो रहा हो, लेकिन हमारे विभागों ने 250 बजट घोषणाओं की स्वीकृति एडवांस में जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी सोशल सिक्योरिटी पूरे देश में लागू करनी चाहिए. बहरहाल केंद्र करे या न करे राजस्थान सोशल सिक्योरिटी की चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को 30 मार्च से शुरू कर देगा. गहलोत ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 5 साल में राजस्थान सरकार के हिस्से में आने वाले 76,035 करोड़ रुपए की केंद्र सरकार ने कटौती की है.
OPS लागू करेंगे, केंद्र केवल ट्रस्टी है मालिक नहींः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक बार फिर ओपीएस को लेकर अपनी बात रखी. कहा कि चाहे प्रधानमंत्री हो या वित्त मंत्री सभी ओपीएस का विरोध कर रहे हैं. हमें चाहे सुप्रीम कोर्ट ही क्यों न जाना पड़े, लेकिन OPS रुकने वाली नहीं है. गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार केवल उन पैसों की ट्रस्टी है. वह मालिक नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या मोदी सरकार सांसदों विधायकों के पैसे इस तरीके से शेयर बाजार में लगा सकती है. जब देश 65 साल तक ओपीएस के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन के साथ चला तो फिर अब इसमें क्या परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ेंःnew districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले