जयपुर।राजस्थान विधानसभा में कारागार एवं ग्रह की अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आज संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के संचालक की तस्वीरें सदन में लहराई. राजेंद्र राठौड़ ने कहा की संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के संचालक विक्रम सिंह कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. एक कांग्रेस कार्यकर्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री भाजपा के इतने बड़े नेता को इसलिए समाप्त करना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने उनके बेटे को लोकसभा का चुनाव हराया. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गजेंद्र सिंह ने अपना प्लॉट 10 करोड़ में बेचा और नियमों के अनुसार कभी भी प्रॉपर्टी बेचने वाला खरीदने वाली से नहीं पूछता की उसके पास पैसा कहां से आया.
कोई MLA बना है मिनी मुख्यमंत्री तो कोई डीजीः उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बेटे को हराने के चलते यह साजिश हो रही है. क्या अपनी प्रॉपर्टी किसी को भेजना इतना बड़ा गुनाह है कि एक मंत्री और उनकी मां पर आरोप लगाया गया. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि समय का चक्र बदल रहा है. आने वाले समय में ऐसा करने वाले लोगों को भी इसका भुगतान करना होगा. पहले पुलिस इंडियन पीनल कोड की धाराओं में करती थी कार्रवाई. अब राजस्थान में हो रही MLA पीनल कोड के तहत कार्रवाई. उन्होंने आगे तंज कसा कि कोई विधायक बना हुआ है मिनी मुख्यमंत्री कोई कार्यवाहक डीजी.