जयपुर. पेपर लीक को लेकर सड़क से सदन तक संग्राम मचा हुआ है. बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर सरकार को घेरा और सीबीआई जांच की मांग की. बीजेपी का आरोप है कि सरकार पेपर लीक के आकाओं को बचा रही है. इन आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा, अगर बीजेपी को लगता है कि पेपर लीक में कोई आरोपी बच रहा है तो उसका नाम सदन में टेबल पर रखें. सरकार जवाब भी देगी और कार्रवाई भी करेगी. वहीं, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को दौसा से जयपुर कूच किया.
पेपर लीक में मुख्य आरोपियों को बचाया: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, सरकार ने जो मुख्य आरोपी थे उनके ऊपर कार्रवाई नहीं की, बल्कि पेपर लीक में जो सबसे छोटे आरोपी थे उनको पकड़ के सरकार वाहवाही लूटने का काम कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा, सरकार पेपर लीक के मुख्य सरगनाओं को बचाने के लिए मामले की जांच सीबीआई को नहीं दे रही है. अगर सरकार सीबीआई हो जाएगी तो सरकार के कई अधिकारी और मंत्रियों के चेहरे से नकाब उतर जाएगा.
बीजेपी के पास नाम है तो सदन की टेबल पर रखें: कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, सीबीआई केंद्र की एजेंसी है, लेकिन राजस्थान की एजेंसी अभी जांच करने में सक्षम है. पहले भी ऐसे कई मामले आए हैं जब राजस्थान पुलिस ने कई बड़े मामलों का खुलासा किया है. राजस्थान की एजेंसियों ने पेपर लीक मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोग को गिरफ्तार किया है. ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप कर राजस्थान की एजेंसियों को हतोत्साहित नहीं करना चाहते हैं. खाचरियावास ने कहा कि पेपर लीक के आरोपियों के नाम बीजेपी के पास है तो सदन में टेबल करें. सरकार जांच भी करेगी और करवाई भी.