राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एंबुलेंस कर्मियों के आंदोलन को दबाने के लिए अब की जा रही नए कार्मिकों की भर्ती - Rajasthan Hindi News

प्रदेश में एंबुलेंस कर्मचारी संविदा कैडर में शामिल करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. वहीं, एंबुलेंस कर्मियों के आंदोलन को दबाने के लिए अब 108 सेवा प्रदाता कंपनी ने नए कार्मिकों की भर्ती शुरू कर दी है, ताकि एंबुलेंस सेवा को निर्बाध संचालित किया जा सके.

Rajasthan Ambulance Workers Movement
एंबुलेंस कर्मचारी के आंदोलन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2023, 7:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले हेल्पलाइन 108 और 104 एंबुलेंस कर्मियों ने बीते 11 दिन से सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. हालांकि, आंदोलन को निष्क्रिय करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पांच एंबुलेंस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, अब 108 एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी के राजस्थान स्टेट हेड विजय सिंह ने नए कार्मिकों के भर्ती किए जाने की बात कही है.

इस पर संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने इसे दमनकारी नीति बताते हुए कहा कि एंबुलेंस कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और अब कर्मचारियों के हक की लड़ाई को नई भर्तियां कर दबाने की कोशिश की जा रही है. इससे एंबुलेंस कर्मियों में सरकार के प्रति गहरा रोष है. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखते हुए, आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी.

पढ़ें :हड़ताली एंबुलेंस कर्मियों पर पुलिस का एक्शन, शहीद स्मारक से पुलिस ने हटाया

आपको बता दें कि एंबुलेंस कर्मचारी ठेका प्रथा को बंद कर एंबुलेंस कर्मचारी को संविदा कर्मचारी मानकर स्थाईकरण करने की मांग पर अड़े हुए हैं. उनका तर्क है कि संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को स्थाईकरण का लाभ मिलता है, लेकिन एंबुलेंस कर्मचारी आज भी कम वेतन में काम करने के लिए मजबूर है. उन्होंने सरकार से संविदा रूल्स 2022 में शामिल करने की मांग की है, लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे में एसीएस लेवल तक वार्ता होने के बावजूद अब तक ना तो एंबुलेंस कर्मचारी की मांग पर बात बनी है और ना ही संघर्ष पर विराम लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details