राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में बदलाव, 12 आरएएस के तबादले, 1 RAS निलंबित - राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में बदलाव

राजस्थान प्रशासनिक बेड में देर रात को एक बार फिर बदला हुआ है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने 12 आरएएस अधिकारियों के तबादला किए हैं. वही एक RAS को निलंबित किया है. मध्य रात्रि को कार्मिक विभाग ने ये आदेश जारी किए.

RAS officers transfers list
12 आरएएस के तबादले

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 7:15 AM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक बेड में बदलाव किया है. कार्मिक विभाग ने सोमवार मध्य रात्रि को 12 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. वही अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ चेतन चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच गहलोत सरकार अफसर की फील्ड में तैनाती करने में जुटी हुई है.

12 आरएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट

इनका हुआ तबादला :कार्मिक विभाग की से जारी किए गए आदेश के अनुसार 12 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए. जिसमें भंवरलाल मेहरड़ा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर, नरेश कुमार मावल को ADM झालावाड़, धीरेन्द्र सिंह को SDM मालाखेड़ा अलवर, आकाश रंजन को सहायक आयुक्त, देवस्थान जयपुर, रवि विजय को रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि, जयपुर, पर्वत सिंह चूंडावत को उपखंड अधिकारी, भींडर उदयपुर, रतनलाल योगी को ADM, दूदु, मनोज कुमार वर्मा को SDM, मालपुरा टोंक, प्रगति आसोपा को रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर, गुरू प्रसाद तंवर को SDM, सज्जनगढ़ बांसवाड़ा, गोपालराम बंजारा को SDM, बांसवाड़ा, रामलाल को अधिकारी, कुशलगढ़ बांसवाड़ा लगाया गया है.

RAS अधिकारी चेतन चौहान के निलंबन आदेश

पढ़ें RAS Transfer dispute : तबादले के बाद भी कुर्सी पर चिपकना पड़ा भारी, 16 RAS को नोटिस, 11 के खिलाफ एक्शन प्रस्तावित

चौहान को किया निलंबित :वहीं कार्मिक विभाग ने एक अलग से आदेश जारी किए है. उस आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ चेतन चौहान को तत्काल प्रभाव से अपने पद से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान चेतन चौहान कार्मिक विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details