राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan AAP Party: नवीन पॉलीवाल बने प्रदेशाध्यक्ष, 7 सह प्रभारी भी किये गए नियुक्त - अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे हैं नवीन पॉलीवाल

राजस्थान में इस साल दिसंबर में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने भी कमर कस ली है. लंबे अर्से से खाली चल रहे अध्यक्ष पद पर पार्टी ने नवीन पॉलीवाल की नियुक्त कर दी है. इसके अलावा पार्टी ने 7 सह प्रभारी भी नियुक्त किए हैं.

Rajasthan AAP Party
नवीन पॉलीवाल बने राजस्थान आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष

By

Published : Mar 23, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:02 PM IST

जयपुर/कोटा.राजस्थान में दिसंबर में संभावित विधानसभा चुनाव के बीच अब आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपनी पूरी सक्रियता दिखा दी है. हाल ही में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तिरंगा यात्रा के बाद अब आप पार्टी ने लंबे समय से खाली चल रहे अपने अध्यक्ष पद पर भी नियुक्ति कर दी है. आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष नवीन पॉलीवाल होंगे. पॉलीवाल जैन समाज से आते हैं और कोटा के मूल रूप से निवासी हैं. इसके साथ ही पार्टी ने 7 सह प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं.

अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे हैं नवीन पॉलीवालः आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपना नया वरिष्ठ नेता नवीन पॉलीवाल को बनाया है.पॉलीवाल लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं. इससे पहले वह अन्ना आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर पार्टी के कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि आम आदमी पार्टी में आम कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भी बन सकता है.

ये भी पढ़ेंःAAP की मजबूरी : उपचुनाव के बाद पंचायत चुनाव से भी दूर रही 'AAP'..तीसरे विकल्प का दावा खोखला या कारण है कुछ और !

7 सह प्रभारी नियुक्तः इसके अलावा आप पार्टी ने राजस्थान में सात सह प्रभारियों की भी घोषणा की है. जिनमें अमरदीप सिंह गोल्डी, चैतर वसावा, हेमंत खावा, मुकेश अहलावत, नरेश यादव, नरिंदर पाल सिंह, शिवचरण गोयल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी का लंबे समय से राजस्थान में कोई संगठन नहीं था. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि जल्द ही राजस्थान में पार्टी का नया संगठन खड़ा किया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी विकल्प के रूप में खड़ी होगी.

ये भी पढ़ेंःमहिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को लेकर 'आप' की सरकार को चेतावनी, सड़क से अदालत तक संघर्ष का एलान

3 साल से खाली चल रहा था अध्यक्ष पदःबता दें कि राजस्थान में 3 साल से प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था. ती साल पहले किसान नेता आवास रामपाल जाट आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. उन्होंने जून 2020 में अपने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही प्रदेश में न आम आदमी पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी और न ही संगठन को खड़ा किया गया था. यह भी बता दें कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया हुआ है.

लंबे समय से कर रहे हैं कोटा में आंदोलनः नवीन पॉलीवाल ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना हजारे के आंदोलन में भी शामिल हुए थे. इसके बाद जब आम आदमी पार्टी को बनाया जा रहा था, तब भी वे दिल्ली में लंबे समय तक रहे थे. साल 2012 में पार्टी की घोषणा हुई. तब से ही वह आम आदमी पार्टी के सदस्य रहे हैं. आम आदमी पार्टी के 2013 और 2018 के चुनाव में वह हाड़ौती संभाग के प्रभारी भी रहे हैं. वे कोटा के जवाहर नगर में रहते हैं.साथ ही कार एसेसरीज का व्यवसाय करते हैं.

पेपर लीक बेरोजगारों पर कुठाराघातः नवीन पॉलीवाल ने कहा कि आम आदमी के जीवन को सुलभ बनाना है. उसकी मुश्किलों को कम करने का ही लक्ष्य है. राजस्थान में कई चुनौतियां आम आदमी पार्टी के सामने हैं. यहां सरकार कोई काम नहीं कर रही है. आम आदमी को सरकारी विभागों में ठोकरे खानी पड़ती है. पेपर लीक के कारण बेरोजगारों पर कुठाराघात हो रहा है. साथ ही शिक्षा व्यवस्था भी काफी बिगड़ी हुई है, जिसे पटरी पर लाना है.

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details