राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

...तो क्या कांग्रेसियाें पर लाठीचार्ज के चलते हटाए गए कोटा एसपी गाैरव यादव! - rajasthan ips transfer list

प्रदेश सरकार ने देर रात आदेश जारी कर चार आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किए हैं. जिनमें गौरव यादव को कोटा पुलिस अधीक्षक ( Kota SP Gaurav Yadav ) से सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है.

Kota SP Gaurav Yadav transfer, jaipur news, kota news, rajasthan news
प्रदेश सरकार ने देर रात आदेश जारी कर चार आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किए हैं.

By

Published : Nov 19, 2020, 1:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश सरकार ने देर रात आदेश जारी कर चार आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किए हैं. जिनमें गौरव यादव को कोटा पुलिस अधीक्षक ( Kota SP Gorav Yadav ) से सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है. उनकी जगह विकाश पाठक को कोटा शहर का जिम्मा दिया गया है. माना जा रहा है कि यादव को महापौर चुनाव के दौरान कोटा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज मामले से सरकार नाराज थी. मामले की जांच गृह विभाग के सचिव एमएल मीणा को सौंपी गई थी. जिसके बाद सरकार ने यह एक्शन लिया है. बता दें कि घटना से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी पुलिस अधीक्षक से नाराज चल रहे थे, जिसकी वजह से गौरव यादव का तबादला किया गया है.

गौरव यादव को कोटा एसपी से सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर:4 IPS इधर से उधर, सिरोही-कोटा के SP बदलने के साथ 3 आईपीएस को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की अनुमति

वहीं, सिरोही एसपी पूजा अवाना को हटाकर सीआईडी सीबी जयपुर भेजा गया है. अवाना के तबादले के पीछे हाल ही में बदले गए सभी थाना अधिकारियों की वजह बताई जा रही है. स्थानीय सूत्रों की मानें तो सिरोही एसपी ने तकबरीबन सभी थानों के थानाधिकारी बदले थे. इन तबादलों में एसपी ने स्थानीय नेताओं की सिफारिसों को भी तरजीह नहीं दी. सभी तबादले अपने स्तर पर अपनी पसंद से किए, इसके बाद स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की और पूजा अवाना का पुलिस अधीक्षक सिरोही से पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर तबादला किया गया. पूजा अवाना की जगह अब हिम्मत अभिलाष टॉक को सिरोजी जिले की कमान सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details