राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

3rd Grade Teacher Recruitment : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी, level-1 के अनुपस्थित अभ्यर्थियों को एक और मौका - Rajasthan Hindi news

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी किया गया है. विषयवार दस्तावेज सत्यापन का काम 18 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगा.

3rd grade teacher recruitment
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती

By

Published : Jul 15, 2023, 3:15 PM IST

जयपुर.कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी किया गया है. लेवल-2 के 27 हजार पदों की तुलना में 51 हजार 369 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इन अभ्यर्थियों का विषयवार दस्तावेज सत्यापन का काम 18 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगा.

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक (सामान्य और विशेष शिक्षा) लेवल-2 सीधी भर्ती की परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिनकी फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन का दौर शुरू होगा. परीक्षा परिणाम में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी अपने गृह जिले में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकेंगे. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट बीकानेर शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी. जहां से उम्मीदवारों को पोस्टिंग देते हुए जिला अलॉट किया जाएगा.

पढ़ें. Rajasthan High Court : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के विवादित प्रश्नों को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन और सचिव से मांगा जवाब

ये है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल :

1. इंग्लिश विषय :18 से 22 जुलाई तक
2. विज्ञान-गणित विषय : 24 से 26 जुलाई तक
3. सामाजिक अध्ययन : 27 से 29 जुलाई तक
4.हिंदी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी : 31 जुलाई से 2 अगस्त तक

ऐसे चेक कर सकते हैं शेड्यूल : कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी आदेशों के अनुसार अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन कर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूलर पता लगा सकते हैं. यदि किसी अभ्यर्थी को पोर्टल पर कोई समस्या आ रही है, तो वो अपने गृह जिले में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आपको बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल 2 के हिंदी विषय में 3176, सामाजिक अध्ययन में 4172, अंग्रेजी में 8782, विज्ञान-गणित में 7435, पंजाबी में 272, उर्दू में 806, संस्कृत में 1808 और सिंधी में 9 पद पर भर्ती होनी है.

आखिरी मौका दिया जा रहा :प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) लेवल-1 सीधी भर्ती के दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के 17 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल्ड है. 5 जुलाई से शुरू हुए इस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में यदि कोई अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा है, तो उसे आखिरी मौका दिया जा रहा है. ऐसे अभ्यर्थी 18 जुलाई से 23 जुलाई तक संबंधित जिले के प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details