राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan IAS tranfer : राजस्थान में 39 IAS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग - राजस्थान में आईएएस के तबादला की सूची जारी

राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है. कार्मिक विभाग ने देर रात 39 आईएएस की तबादला सूची जारी की है. जिसमें आधा दर्जन जिला कलेक्टर बदले गए है, वहीं 5 एपीओ चल रहे आईएएस को पोस्टिंग मिली है.

राजस्थान में आईएएस का तबादला
राजस्थान में आईएएस का तबादला

By

Published : Jul 14, 2023, 7:08 AM IST

जयपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच अब सरकार ने अफसरों की तैनाती भी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद गुरुवार देर रात 39 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई. इसके साथ ही दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. मुख्य सचिव उषा शर्मा के एक्सटेंशन के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि जल्द ही सरकार ब्यूरोक्रेसी में बदलाव करने जा रही है. इसमें आधा दर्जन जिला कलेक्टर और एपीओ चल रहे 5 आईएएस को पोस्टिंग दी गई है.

इनका हुआ तबादला : नवीन महाजन को महानिदेशक हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर, भानूप्रकाश को संभाग जोधपुर, नीरज कुमार पवन को शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर, भंवरलाल मेरा को संभागीय बीकानेर, कैलाश चंद्र मीणा को शासन सचिव सहित शासन विभाग परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना जयपुर, गौरव गोयल को सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान एवं शासन सचिव सूचना जनसंपर्क विभाग जयपुर, आनंदी को शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर, महेश चंद शर्मा को शासन सचिव देवस्थान विभाग जयपुर, राजन विशाल को विशेष शासन सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान स्टेट सर्विस डिलीवरी रूम जयपुर.

वहीं अर्चना सिंह को विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान जयपुर, इंदजीत सिंह को आयुक्त एवं विशेष शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राजकोट इंफोसर्विसेज जयपुर , नेहा गिरी को विशेष शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर, विश्व मोहन शर्मा को प्रबंध निदेशक ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण जयपुर, ताराचंद मीणा को आयुक्त टीएडी उदयपुर, आशुतोष गुप्ता को जिला कलेक्टर जिला परिषद जैसलमेर, अंशदीप को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर, अरविंद कुमार पोसवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर, श्रुतिभारद्वाज को निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग जयपुर, पीयूष सिमरिया को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, प्रियंका गोस्वामी को अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन राजस्थान जयपुर, जगजीत सिंह मूंगा को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग राजस्थान जयपुर, रामनिवास को सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, अरुण गर्ग को कार्यकारी निदेशक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम जयपुर बनाया गया है.

पढ़ें RPS officers Transfer : सरकार ने बदले एएसपी रैंक के 98 आरपीएस अधिकारी, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

इसके साथ ही राजेंद्र कुमार वर्मा को संयुक्त शासन सचिव जल संसाधन विभाग जयपुर, अल्फा चौधरी को अतिरिक्त आयुक्त इजीएस जयपुर, हर्ष सावन सूखा को संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर, आशुतोष गुप्ता को मुख्य परीक्षा नियंत्रण राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, बाबूलाल गोयल को अध्यक्ष महानिदेशक एचसीएम रिपा एवं प्रशासन सचिव प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर, बालमुकुंद को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, नारायण सिंह को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, किशोर कुमार को शासन सचिव शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर, दिनेश कुमार अग्रवाल को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग जयपुर, वासुदेव पालावत को प्रवासी भारतीय उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर, सौरभ स्वामी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सीकर, अमित यादव को जिला कलेक्टर जिला नागौर, श्रीनिधि बीटी को आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकर, डॉ शुभ मंगला को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा जयपुर, अभिषेक खन्ना को सचिव नगर विकास न्यास भीलवाड़ा , मयंक मनीष को नगर निगम उदयपुर, वही शिखर अग्रवाल को अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर, महावीर प्रसाद को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक राजस्थान अजमेर का अतिरिक्त भार दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details