राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10वीं बोर्ड में जयपुर के 92.30 फीसदी छात्र हुए पास, प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट भी किया गया जारी

RBSE 10th Result 2023, राजस्थान 10वीं बोर्ड में जयपुर के 92.30 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं, शुक्रवार को बोर्ड की ओर से प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. किस जिले का कितना प्रतिशत रहा 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें...

RBSE 10th Result 2023
10वीं बोर्ड में जयपुर के 92.30 फीसदी छात्र हुए पास

By

Published : Jun 2, 2023, 8:14 PM IST

जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कुल 9 लाख 41 हजार 857 छात्र पास हुए. इनमें 4 लाख 21 हजार 682 छात्र की फर्स्ट डिवीजन रही, जबकि 3 लाख 77 हजार 251 छात्र सेकंड डिवीजन और 1 लाख 42 हजार 887 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. जयपुर की अगर बात करें तो यहां 10वीं का परिणाम 92.30 फीसदी रहा. परीक्षा में कुल 1 लाख 11 हजार 632 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 56 हजार 161 छात्रों की फर्स्ट डिवीजन, 35 हजार 512 छात्रों की सेकंड डिवीजन और 11 हजार 357 छात्रों की थर्ड डिवीजन रही.

जिलों में ये रहा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (%) : अजमेर - 87.58, कोटा - 79.48, अलवर - 93.32, नागौर - 95.04, बांसवाड़ा - 90.73, पाली - 88.31, बाड़मेर - 92.45, सवाई माधोपुर - 87.24, भरतपुर - 89.84, सीकर - 95.63, भीलवाड़ा - 89.05, सिरोही - 88.23, बीकानेर - 86.90, श्रीगंगानगर - 90.96, बूंदी - 86.04, टोंक - 91.17, चित्तौड़गढ़ - 88.82, उदयपुर - 85.73, चूरू - 90.29, धौलपुर - 82.26, डूंगरपुर - 92.76, दौसा - 92.20, जयपुर - 92.30, बारां - 82.55, जैसलमेर - 89.30, राजसमंद - 90.08, जालोर - 92.70, हनुमानगढ़ - 91.34, झुंझुनूं - 95.70, करौली - 85.50, झालावाड़ - 84.50, प्रतापगढ़ - 84.64, जोधपुर - 94.63.

पढे़ं :RBSE 10th Result 2023 : 10वीं का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने मारी बाजी, जयपुर की गौरांगी को मिले 99 फीसदी अंक

उधर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कराई गई प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट भी शुक्रवार को जारी किया गया. परीक्षा में 7 हजार 133 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे. इनमें से 6 हजार 875 ने परीक्षा में भाग लिया. इस परीक्षा में 5 हजार 160 छात्र पास हुए, जबकि 431 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details