राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special: छोटी काशी के ऐसे शिवालय जहां भक्त महाशिवरात्रि पर ही कर सकते हैं दर्शन - story of Rajarajeshwar temple

महाशिवरात्रि के मौके पर 18 फरवरी को शिव मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और पूजा होगी. अधिकतर शिव मंदिर लगभग सालभर तक खुले रहते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे शिव मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके (Shiv temple of Jaipur open only on Mahashivratri) दर्शन के लिए भक्तों को सालभर तक इंतजार करना पड़ता है.

Shiv temple of Jaipur open only on Mahashivratri
जयपुर के अनोखे शिव मंदिर

By

Published : Feb 15, 2023, 6:51 AM IST

जयपुर के अनोखे शिव मंदिर

जयपुर. छोटी काशी के कोने-कोने में भगवान शिव के अनेक मंदिर हैं. इन्हीं में दो ऐसे खास शिवालय भी हैं, जो भक्तों के लिए साल में महज एक या दो बार खुलते हैं. हम बात कर रहे हैं सिटी पैलेस में मौजूद राजराजेश्वर और शंकरगढ़ (शिवगढ़ी या मोती डूंगरी) पर मौजूद एकलिंगेश्वर महादेव की. क्या इन मंदिरों में नियमित पूजा-आराधना होती है, आखिर भक्त केवल एक या दो दिन ही इस इन मंदिरों में दर्शन क्यों कर पाते हैं, इस रिपोर्ट में देखिए.

18 फरवरी को महाशिवरात्रि है. ऐसे में देश भर के शिवालयों में भगवान का जलाभिषेक और पूजा जाएगी. इस मौके पर आपको बताते हैं कि उन मंदिरों के बारे में जहां भक्तों को अपने भगवान के दर्शन के लिए एक साल का लंबा इंतजार करना पड़ता है. छोटीकाशी के मोती डूंगरी पर स्थित एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर. यहां महाशिवरात्रि के अलावा कोई भक्त भगवान के दर्शन नहीं कर सकता. इसी तरह जयपुर के सिटी पैलेस में मौजूद राजराजेश्वर मंदिर भी है. हालांकि ये मंदिर महाशिवरात्रि के अलावा गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) के दिन भी खुलता है.

पढ़ें.Kansua Temple of Kota :महादेव का अनूठा मंदिर, यहां शिव के साथ विराजित हैं पुत्री अशोकासुंदरी

राजराजेश्वर मंदिरः इतिहासकार देवेंद्र कुमार भगत के अनुसार राजाओं की ओर से निर्मित ये मंदिर सिर्फ शिवरात्रि पर ही खुलते हैं. सिटी पैलेस में मौजूद राजराजेश्वर मंदिर महाराजा रामसिंह का निजी मंदिर है. उन्होंने शिव के वैभवशाली स्वरूप की कल्पना करते हुए इस मंदिर का निर्माण कराया था. यहां भगवान के सोने का सिंहासन, सोने का मुकुट, नेपाल से मंगाया गया पक्षीराज का चित्र भी मौजूद है. उन्होंने बताया कि राज राजेश्वर मंदिर महाशिवरात्रि के अलावा अन्नकूट के दिन भी खुलता है. जिससे आम जनता यहां आकर भगवान के दर्शन लाभ ले सके. यहां भगवान शिव का भूतेश्वर स्वरूप के बजाय राजेश्वर स्वरूप नजर आता है.

एकलिंगेश्वर महादेव (शंकरगढ़): शिव भक्त साल भर एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर के खुलने का इंतजार करते हैं और शिवरात्रि वाले दिन देर रात से एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर के बाहर भक्तों की लम्बी कतार लग जाती है. भक्तों को इस मंदिर तक पहुंचने के लिए एक किमी की चढ़ाई करनी पड़ती है. देवेंद्र कुमार भगत ने बताया कि ये मंदिर सवाई जयसिंह के समय का है. इस शिवलिंग को विधिवत तरीके से प्राण प्रतिष्ठित किया गया था. भगवान शिव के नाम पर ही इसे शंकरगढ़ नाम दिया. बाद में सवाई जयसिंह के छोटे बेटे माधो सिंह जिनका ननिहाल उदयपुर में था, वहां एकलिंगेश्वर महादेव थे. ऐसे में उन्होंने यहां भी एकलिंगेश्वर महादेव होने की इच्छा व्यक्त की थी, और फिर शंकरगढ़ का नाम ही एकलिंगेश्वर महादेव किया गया.

पढ़ें.Pahadeshwar Mahadev Temple: असुर भक्त की रक्षा के लिए यहां साक्षात प्रकट हुए थे महादेव, इस मंदिर की है खास मान्यता

मंदिरों में होती है नियमित पूजा, भक्तों की एंट्री पर बैन: ये मंदिर भले ही भक्तों के लिए एक या 2 दिन खुलते हैं. लेकिन इनमें पूजा-आराधना नियमित होती है. देवेंद्र कुमार भगत ने बताया कि राजराजेश्वर मंदिर में सिटी पैलेस के ही धर्माधिकारी दिलीप महाराज वहां नियमित भगवान की सेवा करते हैं. इसी तरह एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर के लिए भी राज परिवार की ओर से ही पुजारी अप्वॉइंट किया हुआ है. हालांकि महाशिवरात्रि के दिन विशेष चार पहर की पूजा होती है.

पढ़ें. Jageshwar Mahadev Temple: जयपुर का एक ऐसा शिवालय जहां सूर्य की किरणों से होती थी समय की गणना

एक लिंगेश्वर महादेव से जुड़ी रोचक किवदंतीः जब एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना हुई थी उस समय भगवान शिव के साथ उनके परिवार की भी मूर्तियां स्थापित की गई थी. लेकिन कुछ समय बाद मंदिर से शिव परिवार गायब हो गया. वहीं, कुछ समय बाद एक बार फिर इस मंदिर में शिव परिवार को स्थापित किया गया, लेकिन फिर से यहां सभी मूर्तियां गायब हो गई. तभी से एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर को चमत्कारी मंदिर कहा जाने लगा और इसके बाद से अनहोनी के डर के कारण फिर कभी भी यहां शिव परिवार की मूर्ती की स्थापना नहीं की गई.

हालांकि कोरोना काल से इन मंदिरों में भक्तों की महाशिवरात्रि पर भी एंट्री पर बैन लगा हुआ है. जिसे लेकर शिवभक्त खासे नाराज हैं. इस बार भी मंदिर का काम देख रहे रामबाग प्रशासन ने निगम और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कोविड-19 का हवाला देते हुए महाशिवरात्रि पर मंदिर के पट आम जनता के लिए बंद रखने का फैसला लिया है. जिस पर ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर सहित शिव भक्तों ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि महादेव के भक्तों को कोई उनसे दूर नहीं कर सकता. महाशिवरात्रि पर भगवान के दर्शन करने की परंपरा सालों से चली आ रही है और जयपुर का राज परिवार भी लोगों से हमेशा कनेक्टेड रहा है. इसलिए इस मंदिर को महाशिवरात्रि पर आम भक्तों के लिए खोला जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details